*अपनी मांगों को लेकर संसद भवन का घेराव करेंगे लाखों शिक्षक: भारती*
*17 नवम्बर को बिहार से हजारों शिक्षक पहुँचेंगे नई दिल्ली*
पटना 18 सितंबर।
————————
समान काम का समान वेतन , पूर्ण वेतनमान सहित कई प्रमुख माँगो को लेकर देश भर से 17 नवम्बर को लाखों शिक्षक संसद भवन का घेराव करेंगें। 17 नवम्बर को बिहार से हजारों शिक्षक पहुँचेंगे नईदिल्ली। उक्त कार्यक्रम की तैयारी को लेकर *बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ* के प्रदेश पदाधिकारी की बैठक प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई।
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए *प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार भारती* ने कहा कि केंद्र सरकार नीति आयोग के माध्यम से नियोजित शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलबाड़ करने का प्रयास कर रही है। संघ उनके मंसूबों को पूरा नही होने देंगी।
श्री भारती ने कहा कि बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन के लाभ देने की घोषणा कर दी पर अभी तक बिहार सरकार की शिक्षा विभाग द्वारा न ही किसी प्रकार का दिशा निर्देश जारी किया है और न ही साफ्टवेयर। सातवें वेतन के लाभ देने की क्या प्रक्रिया हो इसको लेकर एक कार्यशाला आयोजित कर पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी अपनी समझ के अनुसार सातवें वेतन को प्रतिदिन नए नए आदेश जारी किया जा रहा है। जिस कारण नियोजित शिक्षकों का मानसिक तथा आर्थिक शोषण किया जा रहा है।
बैठक में अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष श्री भारती ने कहा कि सातवें वेतनमान के निर्धारण हेतु अबिलम्ब साफ्ट। वेयर जारी करे।
बैठक की अध्यक्षता राकेश भारती ,मंच संचालन अश्विनी कुमार पाठक तथा धन्यवाद रंजन आर्य ने किया।
बैठक को डॉ अभिषेक पांडेय , प्रशांत कुमार यादव , संतोष घायल , पवन कुमार , सुनील कुमार, विनय कुमार , मुरारी प्रसाद , सुमन सोनी सीमा कुमारी, सहित कई शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed