रोसड़ा उपकारा के सहायक जेल अधीक्षक बर्खास्त
पटना. बिहार के समस्तीपुर में रोसड़ा उपकारा के तत्कालीन सहायक अधीक्षक सुधीर कुमार को जेल में बंद कुख्यात कैदियों के साथ सांठगांठ के जरिये वसूली कर अवैध रूप से धन इकट्ठा करने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कारा एवं सुधार सेवा के महानिरीक्षक आनंद किशोर ने विभागीय जांच दल की रिपोर्ट में ओरोपों की पुष्टि के बाद रोसड़ा उपकारा के तत्कालीन सहायक अधीक्षक सुधीर कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। सूत्रों ने बताया कि सुधीर कुमार पर तत्कालीन अधीक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करने, आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने, काराकर्मियों एवं बंदियों को परेशान करने तथा कुख्यात कैदियों के साथ सांठगांठ रखने के आरोप में 22 नवंबर 2016 को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें केंद्रीय कारा बक्सर भेज दिया गया था। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के संचालन के लिए आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर के अधीक्षक रूपक कुमार को संचालन पदाधिकारी बनाया गया था। सूत्रों ने बताया कि विभागीय जांच में पाया कि श्री सुधीर कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध रूप से राशि संग्रहित की है। उनके द्वारा इतनी बड़ी राशि बगैर किसी लेखा-जोखा के रखना उनकी बंदियों के साथ सांठगांठ के साथ ही अवैध राशि वसूली को प्रमाणित करता है। बंदियों के साथ सांठगांठ कारा के लिए कभी भी गंभीर समस्या उत्पन्न कर सकता है। सूत्रों ने बताया कि जांच में यह भी पाया गया कि 07 मार्च 2016 को श्री सुधीर कुमार द्वारा तत्कालीन काराधीक्षक के साथ उनके कार्यालय कक्ष में अभद्र व्यवहार एवं अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया गया, जो अपने वरीय पदाधिकारी (विशेषकर महिला पदाधिकारी) के प्रति सरकारी सेवा के आचरण एवं मर्यादा के विरूद्ध घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, कर्त्तव्यहीनता को दर्शाता है। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री कुमार का व्यवहार अधीक्षक के साथ अमर्यादित रहा है, जो कारा की विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से कतई उचित नहीं है। कारा जैसे संवेदनशील जगह पर इनके जैसे पदाधिकारी के रहने से कारा की विधि व्यवस्था का खराब होना स्वभाविक है। सूत्रों ने बताया कि संचालन पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट आने के बाद श्री कुमार से दूसरी बार की गई कारण पृच्छा का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद कारा एवं सुधार सेवा के महानिरीक्षक ने उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed