बिहार में करंट से छह की मौत, तीन घायल
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. मधेपुरा. बिहार में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में आज करंट लगने से छह लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य झुलस कर घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने यहां बताया कि जिले के रहटा पंचायत के कुछ ग्रामीण मुरलीगंज पावर हाउस के निकट एक खेत में काम कर रहे थे तभी तेज बारिश शुरू हो गयी। बारिश से बचने के लिए सभी लोग निकट में ही फूस से बनी एक झोपड़ी में चले गये। उन्होंने बताया कि इसी दौरान झोपड़ी पर 11 हजार वोल्ट की उच्च क्षमता का विद्युत तार टूट कर गिर गया। बारिश की वजह से भींगी होने के कारण पूरी झोपड़ी में करंट फैल गयी जिससे शकीना खातून (30 वर्ष), नजूम खातून (38 वर्ष), खुशीतला खातून ( 26 वर्ष), मरजीना खातून (13 वर्ष), सहीता खातून (16 वर्ष) और मोहम्मद नसीम (10 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी। श्री कुमार ने बताया कि घटना में तीन अन्य झुलस गये हैं जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरलीगंज में किया जा रहा है। इस बीच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed