छपरा-थावे रेलखंड में सवारी गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग
रेल यात्रियों ने की बैठक, मांगों को लेकर रेलमंत्री को लिखेंगे पत्र
गोपालगंज. गुरुवार को गोपालगंज के बैकुण्ठपुर प्रखंड मुख्यालय पर तरुण विकाश मंच की एक बैठक हुई जिसमें थावे छपरा रेल खण्ड में सवारी गरियों की संख्या बढ़ाई जाय, और लंबी दूरी की गाड़िया दी जाय आदि मांगों को लेकर चर्चा हुई. चुकी जब से बड़ी लाइन का काम सुरु हुवा आम लोगों को लगा की अब देश-प्रदेश से सीधे अपने गांव आने का सपना साकार होगा. ,सहित बिहार की राजधानी पटना (पाटलिपुत्र)रेल लाईन को थावे-छपरा रेल खण्ड से जोर दिया जाए जिससे रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. इन मांगों को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभू और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को पत्राचार के माध्यम से सूचना भेजने का निर्णय लिया गया. साथ ही इसका एक ज्ञापन गोपालगंज के सांसद जनक राम से सदन में आवाज को बुलंद करने के लिए दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से मनिष ऋषि, डब्लु ओझा, डॉ प्रिंंस कुमार, पवन कुमार , अंकुर तरूण, सौरव दूबे, प्रदीप ,मंजीत, आदर्श सिंह, दिलीप कुमार , प्रभुदयाल सिंह, मंटू राम, सिद्धार्थ राय, जयमंगल साह, अभिनाश कुमार, विनय, सहित तमाम दैनिक यात्री उपस्थित थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed