पटना-आनंद विहार समर स्पेशल अब 21 जुलाई तक चलेगी
पटना. पूर्व मध्य रेलवे ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही पटना-आनंदविहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के पांच फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने आज यहां बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना-आनंद विहार के बीच गाड़ी सं. 02365/ 02366 पटना-आनंदविहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 अप्रैल से 30 जून तक तक सप्ताह में दो दिन (पटना से रविवार एवं गुरूवार और आनंद विहार टर्मिनल से सोमवार एवं शुक्रवार) किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि यात्रियों की मांग के मद्देनजर अब इस स्पेशल ट्रेन के 05 फेरे और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। श्री कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 02365 पटना-आनंदविहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 06, 09, 13, 16 एवं 20 जुलाई, 2017 को पटना से चलेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 02366 आनंदविहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट स्पेशल बनकर 07, 10, 14, 17 एवं 21 जुलाई को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी ।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed