गोपालगंज से सिवान आई थी बारात,ऑर्केस्टा के विवाद में भाला घोप कर मार डाला, पूर्व प्रमुख के बेटे की जिंदगी हुई खत्म
कुमार विपेंद्र
बिहार कथा. सीवान : बिहार में अपराध का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां अपराधी बेलगाम से होते जा रहे हैं।वहीं आम लोग भी कानून की धज्जियां उड़ाने बाज नहीं आ रहे हैं। लोग शादी समारोहों में नर्तकियों के नृत्य का खुल्लम-खुल्ला लुफ्त उठा रहे हैं। इसका खामियाजा भी बखूबी लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आम लोगों की माने तो बारात में यदि आर्केष्ट्रा न हो तो ,बारात में होने वाले झगड़ो में 50 फीसदी की कमी आ जायेगी।
विती रात जदयू नेता सह पचरुखी के पूर्व प्रमुख नन्दलाल राम के बेटे को भाला से गोदकर मार डाला गया। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि पचरुखी थाना के घरथवलीया गांव निवासी मनील साह की बारात गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना के बुधसी गांव में गई थी। उसी बारात में पूर्व प्रमुख नन्दलाल राम के पुत्र अभियंता करण कुमार भी गये थे। रात्रि करीब एक बजे आर्केष्ट्रा में किसी कारण वश विवाद हो गया।विवाद इतना गहरा हो गया कि मारपीट शुरू हो गया।पुरे सामियाना में अफरा-तफरी भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि ई० करण कुमार उस वक्त एक बोलेरो में सोए हुवे थे। शोर शराबा सुनकर अभी वे जगे ही थे कि हमलावरों ने उन्हें भाला मार दिया। घायलावस्था में लोगों ने करण को हॉस्पिटल पहुँचाया। सीवान सदर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने करण को मृत घोषित कर दिया।
बरहाल पूरे पचरुखी प्रखंड क्षेत्र में उक्त घटना चर्चा का विषय बना हुवा है।स्थानीय लोगों में इस दुखद घटना को लेकर शोक है। जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने इस हत्याकांड की निंदा करते हुवे दोषी लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed