अनुसूचित जाति-जनजाति और गरीबों के सम्मान के लिए लड़ रही हूं राष्ट्रपति चुनाव : मीरा
बिहार कथा ब्यूरो. पटना. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और 17 दलों की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनाई गईं मीरा कुमार गुरुवार को चुनाव प्रचार में पटना पहुंची. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह देश की अनुसूचति जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीबों के अधिकारों एवं सम्मान की रक्षा के सिद्धांत के आधार पर यह चुनाव लड़ रही हैं। समान विचारधारा वाले दलों के सांसद एवं विधायकों का समर्थन प्राप्त करने के लिए यहां आई श्रीमती कुमार ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में 17 प्रमुख विपक्षी दलों की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। मैं देश की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीबों के अधिकारों एवं सम्मान की रक्षा के लिए यह चुनाव लड़ रही हूं। उन्होंने कहा कि वह गरीबों और समाज के वंचित वर्ग के सशक्तीकरण और सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्रीमती कुमार ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि देश का वातावरण इतना भयावह हो गया है कि यदि कोई गाय लेकर जा रहा हो तो उसका जीवन खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि देश में फैलाई जा रही सांप्रदायिकता की लहर को बिहार में ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा माहौल इतने नीचे स्तर पर चला गया है कि राष्ट्रपति का चुनाव अब ‘दलित बनाम दलित’ बनकर रह गया है। कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के सांसदों और विधायकों से मुलाकात की। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और बिहार में पार्टी मामलों के प्रभारी सी. पी. जोशी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के अलावा राजद के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि श्रीमती कुमार बिहार की बेटी हैं और वह चाहते हैं कि राज्य के सभी दल उनका समर्थन करें। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक मौका है कि श्रीमती कुमार देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हो सकती हैं इसलिए सभी दलों को उनका समर्थन करना चाहिए। श्री जोशी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि 17 दलों ने बिहार की बेटी को सर्वोच्च पद के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने कहा कि इन 17 दलों की भविष्य में देश की राजनीति में अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि श्रीमती कुमार सोलह राज्यों में जा चुकी हैं और सभी जगह लोगों ने उन्हें समर्थन दिया है।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed