राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का ‘महागठबंधन’ नहीं बल्कि ‘डर का गठबंधन’ : रविशंकर प्रसाद
अहमदाबाद. एजेंसी. केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि देश मोदी सरकार के तीन साल के बेहतरीन कामकाज के चलते बडे बदलाव की कगार पर आ पहुंचा है और विपक्षी दलों की ओर से भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ महागठबंधन का प्रयास दसअसल भ्रष्टाचार के लिए शंका के घेरे में रहने वाले विपक्षी नेताओं की ओर से ‘डर का गठबंधन’ तैयार करने की जुगत है। उन्होंने महिलाओं से जुडे तीन तलाक के विरोध के मुद्दे पर तीन प्रमुख विपक्षी महिला नेताओं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, बसपा नेता सुश्री मायावती और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर भी सवालिया निशान खडा किया। श्री प्रसाद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्ष नेता महागठबंधन नहीं बल्कि डर का गठबंधन बनाना चाहते हैं जिसकी न कोई नीति है न कोई एजेंडा। चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू यादव, भ्रष्टाचार के मामलों में शक के घेरे में रहने वाले गांधी परिवार, मुलायम सिंह यादव, मायावती और ममता बनर्जी इसे बना कर देश को क्या देंगे। उन्होंने मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में रोजगार और विकास के बारे में ‘हारी हुई’ कांग्रेस के झूठ पर भी हमला बोला और कहा कि संयुक्त राष्ट्र, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और साख निर्धारण एजेंसियां भारत के प्रदर्शन की तारीफ कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अकेले आईटी क्षेत्र में तीन साल में छह लाख रोजगार पैदा किये गये हैं। सफल मुद्रा योजना के जरिये भी तीन करोड अवसर पैदा होने का अनुमान है। इसके तहत गुजरात में भी 26 लाख छोटे व्यवसायियों को भी 14000 करोड से अधिक की राशि वितरित की गयी है। राजीव गांधी के समय में गरीबों के पास एक रूपये का 15 पैसा पहुंचता था पर अब पूरा पैसा सीधे खाते में पहुंच रहा है। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को वेद, उपनिषद और गीता पढने से पहले गीता का सार कर्म करने की भी सलाह दी। उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर भी विपक्षी दलों पर हमला बोला और कहा कि महिलाओं के प्रति इस क्रूर कुप्रथा को 22 इस्लामी देश या तो समाप्त कर चुके हैं अथवा नियंत्रित कर चुके हैं। हर बात पर भाजपा को निशाना बनाने वाला विपक्ष और तीन प्रमुख महिला नेता वोट बैंक की राजनीति के चलते इस मुद्दे पर चुप हैं। उन्होंने तीन तलाक से भगवान राम की आस्था को जोडने के कांग्रेस नेता सह अधिवक्ता कपिल सिब्बल के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या यह पार्टी का भी दृष्टिकोण है।
मध्य प्रदेश में किसानों पर हुई पुलिस फायरिंग के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह देश का सबसे तेज कृषि विकास वाला राज्य है। वह यह नहीं कहते कि किसानों के लिए सबकुछ ठीक है। सरकार उनकी शिकायते सुनने के लिए तैयार है। सरकार ने सभी राज्यो कों किसानों की रिण माफी के मुद्दे पर स्थानीय परिस्थितयों के अनुरूप निर्णय लेने की छूट दी है। पशु की बिक्री पर प्रतिबंध संबंधी कानून तथा पूर्वोत्तर और कुछ अन्य क्षेत्रों में भाजपा नेताओं के ही गौमांस खाने के पक्ष में बयान देने के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की खाने पीने की आदतों को नियंत्रित नहीं करना चाहती। पर यह भी सच है कि देश के तीन चौथाई हिस्से में लोगों गाय को सम्मान से देखते हैं।
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed