मीडिया प्रबंधन से चल रही है केंद्र कीं मोदी सरकार : प्रदीप देव

27 अगस्त को रैली के माध्यम से बिहार की जनता देगी करारा जबाब
बिहार कथा. गोपागलंज. राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया की केंद्र कि मोदी सरकार मीडिया प्रबंधन से चल रही है, केंद्र सरकार को देश के विकाश एवं ग़रीब किसान से कोई वास्ता नहीं है देश में धार्मिक उन्माद फैलाने का काम भाजपा द्वारा बहुत तेज़ी से किया जा रहा है। केंद्र सरकार बिहार के साथ भेद भाव कर रही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोसण के बाद भी बिहार राज्य को विशेष पैकेज नहीं मिला. श्री देव ने बताया की मीडिया की दलाली का आलम ऐसा है कि टारगेटेड फॉर्म में लालू प्रसाद और उनके परिवार का अपराधीकरण किया जा रहा है भाजपा के प्रवक्ता के बजाये न्यूज़ रूम में बैठे दलाल एंकर रूपी प्रवक्ताओं को लगाया गया है. अखबार के मुख्य पृष्ठ पर नेगेटिव खबर बोल्डनेस के साथ प्लॉट की जा रही है। जब सत्ता में नहीं थे तो मीडिया कवरेज नदारद थी गलती से कुछ खबरे दिख जाती थी। लेकिन लालू परिवार का नेगेटिव चेहरा पेश हो रहा है पिछले 6 महीने से। कारन साफ है भाजपा के रथ को सीधे तौर पे अगर कोई टक्कर दे रहा है तो वो लालू प्रसाद यादव है। प्रदीप देव ने कहा कि भांडपा(भाजपा) और भांड मीडिया कान खोल कर सुनलो जमाना बदल गया है लोग को टीवी प्रोपगंडा से इन्फ्लुएंस नही किया जा सकता लालू का वोटर लाठी नहीं लैपटॉप चला रहा है. उन्होंने बताया की आगामी 27 अगस्त को पटना में होने वाले भाजपा भगाओ-देश बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए सभी राजद कार्यकर्ता योजनाबँध तरीक़े से काम कर रहे है
श्री देव ने बताया की हथुवा विधानसभा में पंचायत स्तर पर दौरा एवं नुक्कड़ सभा किया जाएगा साथ ही केंद्र सरकार के जनविरोधी नितीयो को जन जन तक पहुँचाया जाएगा. रैली में ग़रीब, पिछड़ा, अतिपिछड़ा,दलित, अल्पसंख्यक, तथा स्वर्ण जाती के ग़रीब लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा. मौक़े पर- डॉक्टर रामएक़बाल यादव, उमंग मिश्रा, नरवदेश्वर मिश्रा, रुमन गुप्ता, निहाल मिश्रा, अरविंद यादव, विशाल यादव, अनुज सिंह, भोला गुप्ता,आदि थे.






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com