सीवान-गोपालगंज को छोड़ बिहार के 18 शहरों को मॉडल शहर के रुप में विकसित करने की योजना
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. समस्तीपुर. बिहार के नगर विकास और आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने आज कहा कि राज्य के 18 शहरों को मास्टर प्लान के तहत मॉडल शहर के रूप में विकसित किया जायेगा। श्री हजारी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार सरकार ने राज्य के 18 चयनित शहरों को मॉडल शहर बनाने के उद्देश्य से सूची तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा मास्टर प्लान योजना की मंजूरी देने के बाद इन शहरों को मॉडल शहर बनाया जायेगा। मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान के तहत जिन जिलों का चयन किया गया है उनमें राजधानी पटना के अलावे समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, आरा , बिहारशरीफ , छपरा ,बेगूसराय, कटिहार, दरभंगा, राजगीर, मसौढ़ी ,सासाराम ,सहरसा ,पूणियां, अररिया, बेतिया और किशनगंज शामिल हैं। मजेदार बात यह है कि इसमें सीवान और गोपालगंज का नाम नहीं है.
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed