लालू की चेतावनी : ऐतिहासिक भूल न करें नीतीश, बिहार की बेटी का करें समर्थन

नई दिल्ली. राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार के तौर पर मीरा कुमार के नाम के ऐलान के बाद शुक्रवार आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मीरा को समर्थन देने की अपील की है। मीरा को बिहार की बेटी बताते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश ‘ऐतिहासिक भूल’ कर रहे हैं। लालू ने नीतीश पर तंज कसते हुए यह भी कह डाला कि समर्थन का फैसला सज्जनता या दुर्जनता के आधार पर नहीं, बल्कि विचारधारा के हिसाब से किया जाता है। 17 विपक्षी दलों की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में लालू ने इशारों में नीतीश को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘आपको याद होगा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले नीतीश जी की पार्टी के शरद यादव जी ने कहा था कि जो सब लोगों की राय होगी, हम साथ रहेंगे…फिर दो मीटिंग भी हो गई। बीच में पता नहीं फिर क्या हुआ.
नीतीश द्वारा रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के लिए बताई गई वजह पर भी लालू ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ‘नीतीश जी ने कहा कि बहुत सज्जन और अच्छे राज्यपाल रहे हैं तो हमने व्यक्ति को समर्थन देने का फैसला लिया है। व्यक्ति की सुंदरता, सज्जनता या दुर्जनता पर फैसला नहीं होता। हम विचारधारा से समझौता नहीं करेंगे। कांग्रेस भी अगर बोलती कि बीजेपी का समर्थन करो तो नहीं करते।’
हाल में लालू के परिवार के खिलाफ कथित बेनामी संपत्ति को लेकर की गई कार्रवाई को लेकर भी लालू इशारों में काफी कुछ कह गए। उन्होंने कहा, ‘हम फासिस्ट ताकतों के खिलाफ जमा हुए हैं। यह विचारधारा की लड़ाई है। हम लोगों को सरेंडर कराने के लिए ये लोग क्या-क्या कर रहे हैं, यह तो जानते ही हैं आप।’
लालू ने इस दौरान यह भी साफ कर दिया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार को कोई खतरा नहीं है। नीतीश के ‘धोखे’ के सवाल पर लालू ने कहा, ‘नीतीश ने धोखा दिया कि नहीं, नीतीश जानें। सरकार हमारी है और चलती रहेगी। आज भी अपील करता हूं कि ऐतिहासिक भूल नहीं करनी चाहिए। 17 पार्टियां है, नीतीश नहीं आए तो अजित सिंह आ गए।’c´fªfe ªfe aQû d°f½fCX QaABXeÔ°faªfªf´fCX¸fZ






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com