प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ रणनीति बनाने जुटेंगे सरकारी कर्मचारी
नई दिल्ली. ए. पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ ह्यसमता आंदोलन समितह्णि के बैनर तले देशभर के सैंकड़ों सरकारी कर्मचारी रणनीति बनाने के लिए एक जुलाई को दल्लिी में जुटेंगे। समता आंदोलन समिति के अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि पदोन्नति में आरक्षण बंद करने के अदालती आदेशों के लगभग 11 वर्ष बीत जाने के बावजूद इन्हें लागू नहीं किया गया है जिससे बड़ी संख्या में कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में समिति ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री वी नारायणसामी तथा, कार्मिक एवं प्रशक्षिण विभाग के कुछ वर्तमान एवं पूर्व उच्च अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है । श्री शर्मा ने बताया कि समता आंदोलन समिति के बैनर तले ऑल इंडिया इक्विटि फोरम, सामान्य, पिछड़ा, अल्पसंख्यक अधिकारी-कर्मचारी संघ (सपाक्स) (मध्य प्रदेश), कर्नाटक स्थित अल्पसंख्यक, पिछड़े व अनारक्षित वर्ग के कर्मचारियों के संगठन अहिंसा, जनरल कैटेगरी वेलफेयर फोरम (पंजाब), सर्वहित संघ (छत्तीसगढ़), सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय (उत्तर प्रदेश) आदि संगठनों के प्रतिनिधि यहां होने वाली बैठक में आगे की रणनीति तय करेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी भाग लेंगे।
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed