पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी थामेंगे भाजपा का दामन
बिहार कथा ब्यूरो. पटना. बिहार के पूर्व मंत्री और सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से निलंबित विधान परिषद के सदस्य राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे । श्री चौधरी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 11 जून को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित मिलन समारोह में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे । उन्होंने कहा कि उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थकों के अलावा जदयू के कई कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल होंगे। पूर्व मंत्री ने कहा कि मिलन समारोह में श्री मौर्य के साथ ही भाजपा के बिहार मामलों के प्रभारी भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन स्िंाह, रविशंकर प्रसाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन, भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि बिहार में राजनीति के दिग्गज माने जाने वाले पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के पुत्र सम्राट चौधरी को दल विरोधी गतिविधियों के कारण पिछले वर्ष जदयू से निलंबित कर दिया गया था ।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed