गांधी आश्रम की शताब्दी के मौके पर साबरमती से चंपारण आएंगी विशेष गांधी दर्शन ट्रेन
अहमदाबाद. ए. महात्मा गांधी के अहमदाबाद स्थित ऐतिहासिक साबरमती आश्रम, जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका से वापसी के बाद से लेकर कुख्यात ब्रितानी नमक कानून तोडने के लिए की गयी दांडी यात्रा तक लंबा निवास किया था, की स्थापना की शताब्दी के मौके कल गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी यहां साबरमती स्टेशन से बापू के चंपारण सत्याग्रह की भूमि बिहार के बेतिया-मोतिहारी तक चलने वाली एक विशेष पर्यटक रेलगाडी को कल हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.
13 स्लीपर श्रेणी के डिब्बों वालीं इस रेलगाडी का संचालन आईआरसीटीसी तथा गुजरात पर्यटन विभाग मिल कर कर रहे हैं. यह यात्रियों को बापू के वर्धा सेवाग्राम आश्रम और चंपारण स्मारक के अलावा वाराणसी, प्रयाग (इलाहाबाद) तथा बोधगया के प्रमुख स्थलों के दर्शन भी करायेगी. यह नौ रात और दस दिन की यात्रा के बाद 26 जून को यहां लौट आयेगी.
आईआरसीटीसी के उप महाप्रबंधन वी एन शुक्ला ने कहा कि इसमें कुल 840 स्लीपर हैं. आस्था स्पेशल गांधी दर्शन टूरिस्ट ट्रेन के नाम से चलने वाली इस ट्रेन के हर कोच के लिए एक गाइड होगा तथा इसके यात्रियों को गांधी जी से जुडे स्थानों की सैर के अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती, प्रयाग त्रिवेणी संगम और महाबोधि मंदिर आदि के भी दर्शन कराये जाएंगे. उनके यात्रा तथा खाने का पूरा खर्च टिकट में ही शामिल है.
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed