आम में चीन वाला जहर : चीनी कार्बाइड से पका रहे आम, रंग हो जाता है पीला
एजेंसियां. नई दिल्ली. बाजार में आम खरीदते वक्त पीले पीले सुंदर दिखने वाले आम आपको ललचाएंगे लेकिन आप इन पीले आम से जरा सावधान रहिएगा, क्योंकि ये आपकी सेहत को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. आम का ये पीला रंग चीनी कार्बाइड की वजह से निखर कर आता है. इन आमों को आजकल चीन से आने वाले कार्बाइड से पकाया जा रहा है. आम को पकाने के लिए के व्यापारी आजकल चीनी कार्बाइड का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये उनके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है. देसी कार्बाइड के मुकाबले पाउच वाले चीनी कार्बाइड से आम जल्दी पकता है. सबसे खास बात ये है कि चीनी कार्बाइड से आम का रंग पीला हो जाता है, जिससे आम सुंदर दिखते हैं. जबकि देसी कार्बाइड से पका आम हरा ही दिखता है. चीनी कार्बाइड पाउच में मिलता है, इसलिए इस्तेमाल करने में आसानी होती है. देसी कार्बाइड के मुकाबले चीनी कार्बाइड सस्ता मिलता है.
सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर नरेश बंसल ने एबीपी को बताया कि कार्बाइड देसी हो या चीनी, ये सेहत के लिए बेहद खतरनाक होता है और इससे कैंसर तक हो सकता है.
ऐसे बचें अनचाहे जहर से
– आम को हमेशा अच्छी तरह धोकर खाएं
– अगर आम चमकदार और कड़ा है तो इसका मतलब कार्बाइड से पका है. ऐसा आम बिल्कुल न खरीदें.
– आम ऐसे स्टोर से खरीदें जो कार्बाइड का इस्तेमाल नहीं करने का दावा करते हैं
– बिना मौसम के आम बिल्कुल न खरीदें, क्योंकि सीजन से पहले जो आम बाजार में मिलते हैं वो पूरी तरह कार्बाइड से पके होते हैं.
————-
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed