शहाबुद्दीन-लालू टेप कांड में एक्शन में आए नीतीश, डीजीपी को तलब कर जांच का आदेश
विपक्षी पार्टी भाजपा के कई वरिष्ठ नेता राजभवन पहुंचे, सुशील मोदी ने कहा-नीतीश कुमार ने टेप करवाया लालू का फोन, जदयू नेताओं को शांति रखने की सलाह
बिहार कथा ब्यूरो. पटना. लालू-शहाबुद्दीन के बीच हुई बातचीत का टेप सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. इन दोनों के बीच हुई बातचीत का टेप वायरल होने के बाद विपक्ष के लगभग सभी नेता लालू यादव के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. अब नीतीश कुमार ने इस मामले की जांच के आदेश देते हुए उठे विवाद को शांत करने की कोशिश की है. लालू के कार्रवाई की मांग कर रहे थे विपक्षी नेता इस मामले में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के कई वरिष्ठ नेता राजभवन पहुंचे और महागठबंधन सरकार में शामिल राज्य की सबसे बड़ी पार्टी राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. पूरा दिन राजनीतिक गलियारों में बस लालू-शहाबुद्दीन के रिश्ते की चर्चा होती रही. इन सभी विवादों के बीच राजद परिवार खामोश रहा. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए बिहार के डीजीपी डीके ठाकुर को तलब किया और इसकी जांच करने का आदेश जारी कर दिया. सीवान जेल से शहाबुद्दीन ने लालू से की बातचीत? वायरल टेप सरकार की कानून व्यवस्था और जेल की सुरक्षा की पोल खोल रहा है. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन जब सीवान जेल में बंद थे तभी उन्होंने लालू प्रसाद यादव को फोन किया. टेप वायरल होने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि शहाबुद्दीन ने सीवान जेल से लालू प्रसाद यादव से बातचीत की थी. लालू-शहाबुद्दीन टेप लीक में पटना से दिल्ली तक की सियासत में उबाल
नीतीश ने करवाया लालू का फोन टेप, अब पीएम बनने के लिए इस्तेमाल
भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ही लालू यादव का फोन टैप करवा रहे थे. और अब प्रधानमंत्री बनने के लिए वो इस टैप का इस्तेमाल लालू यादव के खिलाफ कर रहे हैं ताकि लालू बाध्य होकर उन्हें समर्थन कर सकें. उन्होंने पूछा है कि नीतीश कुमार को टेप की पूरी जानकारी थी। इसीलिए उन्होंने इसका खंडन नहीं किया लेकिन अब वो जांच किस बात की कराएंगे.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा- चिंता की नहीं कोई बात
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने अपने रिट्वीट में लिखा है कि लालू प्रसाद पर आरोप लगाने के लिए विपक्ष भले मेहनत करता हो लेकिन वह उसकी चिंता नहीं करते बल्कि एक छोटी सी प्रतिक्रिया से सबको छूमंतर कर देते हैं.
जदयू नेताओं को संयम रखने की सलाह
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बीच बातचीत के टेप वाइरल होने के बाद शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर जदयू नेता पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पार्टी नेताओं की मंत्रणा हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जदयू नेताओं को फिलहाल संयम बरतने की सलाह दी गयी है.
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed