बिहार के विवादास्पद मंदिर मे भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज ने की पूजा, सुस्त सियासत में आई गरमाहट

किशनगंज में विवादास्पद मंदिर में गिरिराज सिंह ने की पूजा-अर्चना, गरमायी राजनीतिकिशनगंज : बिहार के किशनगंज में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह बुधवार को खगड़ा के कालू चौक स्थित काली मंदिर पूजा के लिए पहुंचे. गिरिराज सिंह के काली मंदिर पहुंचने से किशनगंज की राजनीति गरमा गयी. पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किशनगंज में हिंदू अल्पसंख्यक हैं. राज्य सरकार के इशारे पर प्रशासन हिंदुओं पर अत्याचार कर रहा है, जिसे बरदाश्त नहीं करेंगे. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष काली पूजा के समय सरकार जमीन पर मंदिर निर्माण पर प्रशासन ने रोक लगा दिया था. उस समय भी जम कर हंगामा हुआ था. उसके बाद से निर्माण कार्य बंद है. मंत्री ने एक दिन पूर्व ही पूजा-अर्चना की बात कही थी और बुधवार की सुबह वह पहुंचे. गिरिराज सिंह ने कहा कि यह मंदिर चार दशक से यहां स्थित है़  इस मंदिर को लेकर किसी से कोई विवाद भी नहीं है़  जिला प्रशासन जानबूझ कर विवाद खड़ा कर रहा है़  प्रशासन काली मंदिर प्रकरण को देखे, अन्यथा अंजाम बुरा होगा़  मौके पर मौजूद डा. प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार यहां मंदिर निर्माण कराये अन्यथा हम लोग मंदिर निर्माण के लिए तैयार है़






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com