नीतीश सरकार से शहीद परिवार को मिला पांच लाख का चैक बाउंस

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. पटना. सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान रंजीत कुमार के परिवार को दिया गया मुआवजे का चेक बाउंस हो गया है. शेखपुरा के डीएम ने पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक परिवार को दिया था, लेकिन एचडीएफसी बैंक का ये चेक बाउंस हो गया है. शहीद का परिवार इससे आहत है तो जिला प्रशासन इस मामले में बैंक की गलती होने की सफाई दे रहा है.
गौरतलब है कि रंजीत कुमार का पैतृक गांव फुलचोड़ में है. 26 साल के रंजीत छह साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. उन्हें 28 अप्रैल को छुट्टी पर आना था, लेकिन उससे पहले ही सुकमा हमले में शहीद हो गए. शहीद के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा राज्य सरकार ने की थी. शेखपुरा के डीएम ने खुद 5 लाख रुपये का चेक परिवार को सौंपा था. ये चेक कैश कराने के लिए जब अकाउंट में डाला गया तो बाउंस हो गया. एचडीएफसी बैंक ने डीएम द्वारा जारी किए गए इस चेक में साइन को लेकर कुछ आपत्ति उठाते हुए इसे वापस कर दिया.
Related News

सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More

भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed