हाय रे बिहार! परीक्षा देने आयी थी लड़की, प्रिंसिपल ने दो छात्रों के साथ लूट ली इज्जत!
बक्सर. ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के निमेज पंचायत में एक सरकारी हाईस्कूल में छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना को दो छात्रों के साथ मिलकर प्रधानाध्यापक ने ही अंजाम दिया है। मामला गुरुवार का है। इसकी प्राथमिकी शुक्रवार की शाम में दर्ज की गई है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने प्रधानाध्यापक गणेश यादव को हिरासत में ले लिया है और दो आरोपित छात्रों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। पीड़िता को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। आरोपित उसी स्कूल के छात्र बताए जाते हैं। घटना के बाद से पीड़ित छात्रा बेहद डरी-सहमी है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि सुबह आठ बजे सहेलियों के साथ परीक्षा देने गई थी। परीक्षा के दौरान वह पानी पीने के लिए विद्यालय के पश्चिम तरफ लगे चापाकल पर गई। इसी दौरान दुष्कर्मियों ने पीछे से मुंह बंद कर विद्यालय के साइड में एक सुनसान कमरे में ले जाकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
छात्रा का आरोप है कि कमरे में पहले से प्रधानाध्यापक भी मौजूद थे। इस दौरान लड़की बेहोश हो गई। दुष्कर्म के बाद सभी लोग आराम से चले गए। कुछ देर के बाद होश में आने पर लड़की ने घटना की जानकारी अपने सहपाठी सहित अन्य शिक्षकों को दी। जिस पर छात्र-छात्रा से लेकर शिक्षक तक स्तब्ध रह गए। हद तो तब हो गई जब पीड़ित छात्रा ने पुलिस और अन्य लोगों के सामने घटना में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश के भी शामिल होने का आरोप लगा डाला। पीड़िता का कहना है कि जब आरोपित मुझे जबरन खींच कर ले जा रहे थे तो मैं चिल्लाई लेकिन शायद किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। यही नहीं हल्ला होने के बाद जब सभी लड़के और लड़की विद्यालय प्रांगण में जुटे हुए थे तो उसमें एक दुष्कर्मी भी खड़ा था। जिसको मैं बताई तो प्रधानाध्यापक उसे पकडऩे की जगह उल्टे लड़के को कंधा पर हाथ रख भगाने में सहायता किए। यही नहीं, मेरे घर पर पहुंच प्रतिष्ठा का हवाला देकर केस नहीं करने का दबाव डाल रहे थे। हालांकि, प्रधानाध्यापक इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया दुष्कर्म का ही मामला प्रतीत हो रहा है। लेकिन, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी वास्तविकता स्पष्ट होगी। फिलहाल प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं अन्य आरोपित छात्रों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी हो रही है। इधर, इस शर्मनाक घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed