भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर बिहार में 420 का केर्स दर्ज
नई दिल्ली ( नेशनल जनमत) दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी पर बिहार के दरभंगा जिले की अदालत में ठगी के आरोप में 420 का मामला दर्ज कराया गया है. दरभंगा जिले के सीजेएम की अदालत में शिकायत दर्ज कराते हुए इस मामले में मनोज तिवारी के साथ ही तीन अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. शिकायतकर्ता का नाम मुन्ना चौधरी है. मुन्ना चौधरी ने रियल एस्टेट की कंपनी वास्तु विहार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराते हुए कहा कि वास्तु विहार कंपनी ने जिस तरह के फ्लैट देने वादा किया था वैसा फ्लैट नहीं दिया गया. साथ ही पैसे वापस मांगे जाने पर तरह तरह की बहाने बाजी के साथ आनाकानी की जा रही थी. जिसे देखते हुए हमने यह मुकदमा आईपीसी की धारा 120 बी, 420, 406, 467, 468, 471 के तहत दर्ज कराया है.
शिकायतकर्ता मुन्ना चौधरी ने बताया कि वर्ष 2013 में हमने अपार्टमेंट बुक करवाया था. जिसमें 12 महीने के बाद फ्लैट देने का वादा किया गया था। इसके एवज में कंपनी ने हमसे 8 लाख रुपए भी लिए थे पर आज तक हमें कोई फ्लैट नहीं दिया गया. वहीं पैसा मांगने पर धमकी भी दी जा रही थी. हमने इस कंपनी पर भोजपुरी फिल्म के अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी के प्रचार करने को लेकर विश्वास किया था.
मनोज तिवारी के इस कंपनी में शामिल होने को लेकर मुझे पूरा विश्वास था कि वह धोखाधड़ी नहीं कर सकते पर ऐसा हुआ नहीं. हमने उन्हीं से प्रभावित होते हुए इस कंपनी को पैसा दिया था. इसी को लेकर मैंने मामला दर्ज कराया है.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed