भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर बिहार में 420 का केर्स दर्ज

नई दिल्ली ( नेशनल जनमत) दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी पर बिहार के दरभंगा जिले की अदालत में ठगी के आरोप में 420 का मामला दर्ज कराया गया है. दरभंगा जिले के सीजेएम की अदालत में शिकायत दर्ज कराते हुए इस मामले में मनोज तिवारी के साथ ही तीन अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. शिकायतकर्ता का नाम मुन्ना चौधरी है. मुन्ना चौधरी ने रियल एस्टेट की कंपनी वास्तु विहार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराते हुए कहा कि वास्तु विहार कंपनी ने जिस तरह के फ्लैट देने वादा किया था वैसा फ्लैट नहीं दिया गया. साथ ही पैसे वापस मांगे जाने पर तरह तरह की बहाने बाजी के साथ आनाकानी की जा रही थी. जिसे देखते हुए हमने यह मुकदमा आईपीसी की धारा 120 बी, 420, 406, 467, 468, 471 के तहत दर्ज कराया है.
शिकायतकर्ता मुन्ना चौधरी ने बताया कि वर्ष 2013 में हमने अपार्टमेंट बुक करवाया था. जिसमें 12 महीने के बाद फ्लैट देने का वादा किया गया था। इसके एवज में कंपनी ने हमसे 8 लाख रुपए भी लिए थे पर आज तक हमें कोई फ्लैट नहीं दिया गया. वहीं पैसा मांगने पर धमकी भी दी जा रही थी. हमने इस कंपनी पर भोजपुरी फिल्म के अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी के प्रचार करने को लेकर विश्वास किया था.
मनोज तिवारी के इस कंपनी में शामिल होने को लेकर मुझे पूरा विश्वास था कि वह धोखाधड़ी नहीं कर सकते पर ऐसा हुआ नहीं. हमने उन्हीं से प्रभावित होते हुए इस कंपनी को पैसा दिया था. इसी को लेकर मैंने मामला दर्ज कराया है.






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com