गोपालगंज : जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग, लालू का भतीजा गिरफ्तार
गोपालगंज। बिहार के गोपलगंज में रविवार को फुलवरिया के बथुआ बाजार में जमीन पर कब्ज करने को लेकर दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटना फुलवरिया थाना के बथुआ बाजार की है। वहीं, फुलवरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लालू के भतीजे नितेश कुमार यादव और पूर्व प्रमुख दिनेश साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नितेश कुमार यादव लालू यादव के बड़े भाई गुलाब यादव का बेटा है। जानकारी के मुताबिक, जमीन पर कब्ज करने को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नितेश कुमार यादव और फुलवरिया के पूर्व प्रखंड प्रमुख दिनेश साहू में जमकर झड़प हुई। इस झड़प के दौरान दोनों पक्षों में हवाई फायरिंग भी की गयी। हालांकि इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हथुआ एसडीपीओ के मुताबिक फुलवरिया के बथुआ बाजार में दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी। इस विवाद के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। with thanks from http://hindi.eenaduindia.com
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed