हथुआ में छापा मारने गई पुलिस पर हमला, पांच थानों के पुलिस ने संभाला मोर्चा

वारंटियों को पकड़ने पहुंची थी पुलिस,  हवाई फायरिंग कर बचाई जान
सरफरोज अहमद. हथुआ/गोपालगंज : हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक भोजू टोला गांव में शनिवार की रात्रि वारंटियों की धर पकड़ के लिए पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में हथुआ थाने के दारोगा बीके सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच बचाव के दौरान दारोगा के साथ पहुंचे पांच अन्य पुलिस कर्मियों को भी हल्की चोट पहुंची। घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दारोगा बीके सिंह की हालत को गंभीर देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि रतनचक भोजू टोला गांव में पुलिस एक आपराधिक मामले में फरार चल रहे रामबचन साह के पुत्र एवं गुड्डू साह को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। पुलिस के पहुंचने के समय दोनों आरोपी फरार हो गए। हथुआ थाने की पुलिस ने दावा किया कि छापेमारी के दौरान ही भोजू टोला गांव के कुछ असमाजिक तत्वों ने तलवार, फरसा, लाठी तथा डंडा से अचानक हमला बोल दिया। पुलिस पर हुए चौतरफा हमले से घबराये छापेमारी दल में गए पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल बचाव मुद्रा में आ गए।
इस हमले में हथुआ थाने के दारोगा बीके सिंह के अलावा दारोगा लक्ष्मीनारायण महतो, जमादार मुस्लिम राइन, जमादार ऋषिमुनी के अलावा दो अन्य सिपाही भी घायल हो गए। ग्रामीणों के उग्र हालत को देखकर पुलिस कर्मियों ने हवाई फायरिंग करते हुए अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद के नेतृत्व में उचकागांव, फुलवरिया तथा मीरगंज थाने की पुलिस गांव में पहुंच गई। घटना के बाद भोजू टोला गांव के लोग घर छोड़कर फरार हो गए। घटना को लेकर हथुआ थाने में तैनात दरोगा बीके सिंह के बयान पर दो दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।  इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। घटना के संबंध में पूछे जाने पर हथुआ थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com