लालू की बेनामी सम्पति की जांच सीबीआई को सौंपे मुख्यमंत्री -सुशील मोदी

पटना. biharkatha.com मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू यादव के परिवार की बेनामी सम्पति और जमीन से जुड़े तमाम मामलों की जांच अविलम्ब सीबीआई को सुपुर्द करें। 2008 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ही निर्देश पर शिवानन्द तिवारी और ललन सिंह ने तत्कालीन रेलमंत्री लालू यादव पर रेलवे के दो होटलों के बदले हर्ष कोचर से 200 करोड़ की बेनामी जमीन पटना में डिलाइट मार्केटिंग कम्पनी के नाम से लेने का पर्दाफास किया था। अब इस मामले की जांच और कार्रवाई करने से मुख्यमंत्री क्यों भाग रहे हैं? लालू यादव ने आज तक इसका जवाब नहीं दिया है कि आखिर ओम प्रकाश कत्याल ने पटना शहर की करोड़ों की कीमती जमीन और ए के इंफोसिस्टम कम्पनी लालू यादव के परिवार को क्यों सौंप दिया। इसी प्रकार हर्ष कोचर की डिलाइट मार्केटिंग कम्पनी और उसकी 200 करोड़ की जमीन पर लालू परिवार का कब्जा कैसे हो गया? लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने औरंगाबाद में 2010 में 53 लाख में ली गई 45 डिसमिल जमीन जिसकी आज की कीमत 15 करोड़ रुपये हैं की जानकारी चुनाव आयोग व राज्य सरकार से क्यों छुपा लिया? लालू यादव के दबाव और सरकार गिरने के डर को छोड़ कर नीतीश कुमार हिम्मत दिखाएं और लालू परिवार की बेनामी सम्पति की जांच सीबीआई को सौंपे। इसके साथ ही भ्रष्टाचार के जरिए अकूत सम्पति अर्जित करने में जुटे मंत्री तेज प्रताप व तेजस्वी यादव को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com