मोदी के नए पिछड़ा वर्ग आयोग के विरोध में उतरी मंडल सेना

 मंडल सेना ने मोदी सरकार द्वारा नए पिछड़े वर्ग आयोग के गठन का किया विरोधसंवाददाता
मधेपुरा। मोदी सरकार ने पुराना पिछड़ा वर्ग आयोग को खत्म कर नया पिछड़ा वर्ग आयोग बनाने का निर्णय लिया है। इसका नाम ‘राष्ट्रीय सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग आयोग’ (एनएसईबीसी) होगा। साथ ही इसे संवैधानिक दर्जा हासिल होगा। इसलिए इसके लिए संसद में जल्दी ही संविधान संशोधन बिल लाया जाएगा। इसके साथ ही पहले से चल रहे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) को समाप्त कर दिया जाएगा।  इसे लेकर मधेपुरा जिला में स्व० बी पी मंडल के पैतृक गांव मुरहो में मंडल सेना के तत्वाधान में एक महती जनसभा आयोजित की गई, जिसमें मंडल आयोग के सिफारिशों को बिना पूरी तरह लागू किये बगैर, मोदी सरकार द्वारा एक नए पिछड़े वर्ग आयोग के गठन को पिछड़े वर्ग के आरक्षण के साथ एक गंभीर षड्यंत्र मानते हुए इसका पुरजोर विरोध किया गया। इसका विरोध करते हुए इस फैसले के विरुद्ध व्यापक आंदोलन का आगाज किया गया। सभा को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डा सूरज मंडल, ई. हरीश चंद्र मंडल, नेता अंगद यादव, रौशन यादव, भवेश यादव, उमेश ऋषिदेव आदि ने संबोधित किया। सभा में एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से मांग की गई कि मंडल आयोग के समस्त सिफारिशों के सन्दर्भ में अब तक उठाये गए कदम पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
केंद्र की भर्तियों में भारी कमी
रोजगार के सन्दर्भ में प्रस्ताव में कहा गया कि 2013 में केंद्र सरकार में 1,54,841 भर्तियां हुई थीं जो 2014 में कम होकर 1,26,261 हो गईं। मगर 2015 में भर्तियों की संख्या में भारी कमी हो गई। सवा लाख से कम होकर करीब सोलह हज़ार। इतनी कमी तो तभी आ सकती है जब किसी ने स्पीड ब्रेक लगाया हो। 2015 में केंद्र सरकार में 15,877 लोग की सीधी नौकरियों पर रखे गए। 74 मंत्रालयों और विभागों ने सरकार को बताया है कि अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ी जातियों की 2013 में 92,928 भर्तियां हुई थीं। 2014 में 72,077 भर्तियां हुईं। मगर 2015 में घटकर 8,436 रह गईं। नब्बे फीसदी गिरावट आई है।
आरक्षण समाप्त कर ने का एजेंडा
जनसभा में कहा कि मोदी सरकार का वादा था कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी (लेकिन 15 लाख की मानव क्षमता रखने वाले रेलवे में अब मानव क्षमता है 13 लाख यानी रेलवे से भी 2 लाख नौकरियों की कटौती)। रेलवे जैसे ही हालात हैं सैन्य सेवा के। यूपीएससी के पदों में भी कटौती हुई है। पिछड़े वर्ग के लिए मंडल कमीशन की अनुशंसाओं को निरस्त कर, आरक्षण में छेड़छाड़ कर, आरक्षण समाप्त करने के संघ के कई बार घोषित एजेंडा की दिशा में मोदी सरकार का पहला कदम है।
मंदिर, रोमियो, बूचड़खाना, नोटबंदी से बांटा जा रहा ध्यान
जनसभा मे कहा गया कि मंदिर, रोमियो, बूचड़खाना, नोटबंदी आदि के नाम पर जनता का ध्यान बंटा कर खेल हो जायेगा। संवैधानिक तौर पर पूर्व में पिछड़े वर्ग आयोग का दो बार गठन हुआ है: काका कालेलकर आयोग और मंडल आयोग। काका कालेलकर खुद ही अपनी अनुशंसाओं को नहीं लागू करने का निवेदन राष्ट्रपति को किये थे।
आंशिक रूप से लागू करने में लगे कई वर्ष
जनसभा में कहा गया कि मंडल आयोग को इतिहास के ठन्डे बक्से से निकाल कर आंशिक रूप से भी लागू करने में वर्षों लग गए। बावजूद आज तक यह सही ढंग से लागू नहीं है। मंडल रिपोर्ट कानूनी तौर पर इतना ठोस है कि कोर्ट में इसे निरस्त करने के लंबे प्रयास को भी मुंह की खानी पड़ी। तब एक असंवैधानिक क्लॉज़, “क्रीमी लेयर” जबरन जोड़ा गया जिसे आज तक संसद ने भी मान रखा है।
देश में लागू हैउल्टा आरक्षण
हाल में 120 पिछड़े वर्ग के सिविल सेवा में कम्पीट किये हुए अभ्यर्थियों को मोदी सरकार ने “क्रीमी लेयर” की नई परिभाषा लागू कर लिस्ट से हटा दिया और उस जगह को खाली रखा है। अब किसे पिछड़े वर्ग के लिस्ट में रखना है, किसे हटाना है, यह संसद के माध्यम से मोदी सरकार अपने हाथ में लेना चाहती है। अत: यह नई कमीशन का प्रावधान लाया जा रहा है। पिछड़े वर्ग की संख्या मंडल आयोग ने 52% माना था और चूंकि 50% का सर्वोच्च न्यायालय का कैप था, तो 27% आरक्षण की अनुशंसा की गई थी। परंतु आज भी उल्टा आरक्षण लागू है यानि जेनेरल के 50% नौकरियों में ‘मेरिट’ पर आए पिछड़ों और दलित अभ्यर्थियों को जनरल में स्थान नहीं दिया जाता है।
संसद में छायी चुप्पी
कई हाई कोर्ट ने इस असंवैधानिक परिभाषा पर मुहर लगाई है। सरकार और संसद चुप है। अब सरकार पिछड़े वर्ग में शामिल किये या हटाये जाने की पॉवर को लेकर उन वर्गों पर हमला करेगी जो उसके वोटर नहीं है। मंडल सेना के प्रवक्ता बाल किशोर के द्वारा विरोध में कहा कि यह भी संभव है कि ‘आर्थिक’ आधार पर पिछड़े वर्ग की पहचान को सरकार मान्यता दे दें। चूंकि यह कमीशन संविधान में संशोधन करके लाया जायेगा, तो इसके पहले के संवैधानिक परिभाषा की शैक्षणिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग को भी बदला हुआ माना जायेगा।
कांग्रेस काल से खत्म हो रही हैं नौकरियां
आरक्षण को निरस्त करने के लिए कांग्रेस के समय से सरकारी नौकरियां खत्म की जा रही हैं। अब सरकारी उच्च शिक्षा पर हमला है और सीटें कम करते हुए इन्हें “निजीकरण” करके कॉरपोरेट को सौंप दिया जायेगा। यह बड़ी साज़िश है। जैसे ईवीएम का खेल हुआ है, वैसे ही अब पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण को निरस्त किया जायेगा।
आंदोलन का आह्वान
जनसभा में मंडल सेना ने 11 अप्रैल महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती से 14 अप्रैल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के बीच ‘रोजगार बचाओ- देश बचाओ, आरक्षण बचाओ-समाज बचाओ’ आंदोलन चलाने का आह्वान किया है। साथ ही, कोसी क्षेत्र में भूमि सर्वे में हो रहे धांधली और पैसे उगाही का विरोध करते हुए स्थानीय प्रशासन को इस पर तुरंत अंकुश लगाने के लिए चेतावनी दी है। साथ ही जनसभा में चुनाव में ईवीएम के कारण हो रहे गड़बड़ी का भी विरोध किया गया।
इनपुट – नेशनल दस्तक से साभार






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com