मेड इन हरियाणा वाली एक करोड़ की विदेशी शराब वैशाली में बरामद, चार गिरफ्तार
हाजीपुर.Biharkatha.com बिहार में वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक कंटेनर और एक बोलेरो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वैशाली-मुजफ्फरपुर मार्ग पर चकेसो गांव के निकट घेराबंदी कर एक कंटेनर और एक बोलेरो से 319 कार्टन विदेशी शराब बरामद की । इस दौरान पुलिस ने दोनों वाहनों का चालक और मोटरसाइकिल सवार दो लाईनर को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा निर्मित है जिसे उत्तर प्रदेश के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। जब्त शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी जाती है.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed