नीतीश के हीट एक्शन प्लान से रूकेगी बिहार में अगलगी
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. पटना.बिहार सरकार गर्मी के दिनों में होने वाले अग्निकांड पर लगाम लगाने के लिए अपनी तैयारियों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य शीघ्र ही हीट एक्शन प्लान तैयार करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां हुई आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में राज्य में अग्निकांड, लू, भूगर्भ जल और पेयजल की स्थिति की समीक्षा के साथ ही अग्नि सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक के दौरान श्री कुमार ने हीट एक्शन प्लान शीघ्र तैयार कर इससे संबंधित एडवाइजरी जल्द ही सभी जिलों को भेजने के निर्देश दिये. श्री कुमार ने कहा कि गर्मी में पेयजल की उपलब्धता के लिये एसओपी बनाया गया है और एसओपी के अनुसार ही रूट निर्धारित कर लेागों तक पानी पहुंचाया जाएगा. उन्होंने पानी टैंकर एवं अन्य माध्यमों से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सारी तैयारी ससमय पूर्ण करने, गर्मी या लू की स्थिति को देखते हुये एडवाइजरी जारी कर पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे-मध्याह्न बारह बजे से लेकर अपराह्न तीन से चार बजे तक लोगों को खाना नहीं बनाने, बाहर कम निकलने, गाड़ियों का परिचालन कम करने आदि के लिए अनुरोध करने, गर्मी को ध्यान में रखते हुये सरकारी योजनाओं में काम कर रहे मजदूरों के काम की अवधि तय करने के लिए एडवाइजरी जारी करने और आपदा की स्थिति में लोगों को तुरंत राहत देने का निर्देश दिया.
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed