तेजी समाज के सम्मेलन में बिहार आ रही हैं पीएम मोदी की पत्नी यशोदा बेन

yashoda ben के लिए चित्र परिणामबिहार कथा. पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी यशोदा बेन शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रही हैं. यशोदा बेन 22 अप्रैल को ढाई बजे पटना पहुंचेंगी. बिहार तैलिक साहू सभा की ओर से शनिवार को ही शाम चार बजे उनका नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. जिसके बाद वे शाम में बेगूसराय जायेंगी. बेगूसराय में वे 23 अप्रैल को जिला तैलिक साहु सभा की ओर से आयोजित गांधी स्टेडियम में भामाशाह जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. उन्­हें विशेषतौर पर गुजरात से आमंत्रित किया गया है.  तैलिक साहू सभा के उपाध्यक्ष सुनील कुमार व सक्रिय कार्यकर्ता गोपालगंज राजकरण गुप्ता ने बताया कि शनिवार की शाम में वे बेगूसराय जायेंगी. रविवार को वे भामाशाह की प्रतिमा का अनावरण करेेंगी. साथ ही रविवार को प्रात: 10 बजे में हरहर महादेव चौक से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें मुख्य अतिथि रथ पर सवार होकर चलेगी. इस शोभा यात्रा में हाथी घोड़ा, मोटरसाइकिल एवं गाजे बाजे के साथ शामिल होंगे. पूरे रास्ते में पुष्प वर्षा कराई जाएगी. शोभ यात्रा गांधी स्टेडियम में पहुंचकर समाप्त होगी. 24 अप्रैल को यशोदा बेन लौट जायेंगी.






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com