अयोध्या पर छलका गिरीश राय का दर्द, कहा-जिन रामभक्तों के खून से नालियां लाल हुई, उनके हत्यारों को सीबीआई ने दोषी नहीं पाया
मै आज कई दिनों से काफी असहज हुँ , कोई निजी कारण भी नहीँ है ।
मै आपको 1992 बाबरी विध्वंस के तरफ ले जाना चाहता हूँ। एक बहुत बड़ी भीड़ जिसके रूप की कल्पना भी नहीँ की जा सकती । वहः भीड़ जिसको कारसेवक कहा जाता है और वे कर सेवक राम के हनुमान के रूप में थे । वहः भीड़ देस के कोने कोने से स्वतः पहुँची थी । उसने हिन्दू आस्था और परम्परा को कायम रखने के लिए अपने प्राण को न्योछावर कर दिया । और उनके खून से सड़क और नदी मीलों तक रंग गया ।
आज टीवी अख़बार पर श्रधेय आडवाड़ी जी ,जोशी जी ,उमा भारती जी सहित कई स्वर्गीय नेता जो हमारे बीच नहीँ हैं उनको दोसी बनाया गया है । सी बी आई ने इन्हे दोसी पाया है ।सी बी आई ने उन्हें दोसी नहीँ पाया जो गोली चलवाकर अनगिनत राम भक्तों को मौत दे दिए ।उनके बाल बच्चे कीस स्थीती में हैं उनका जिम्मेवार कोन है ।
इसी देस के उत्तर प्रदेश में तब के मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने एक जाती विशेष के लोगो को लाइन में खड़ा कराकर गोली मार देने वाली दस्यु सरगना फूलन देवी पर से सारे केस वापस ले लिए । और उन अपराधों के पुरस्कार स्वरूप देस की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में भेजने का काम कीए । सांसद बना दिए ।
मै आप से जानना चाहता हूँ कि क्या फुलन देवी से बड़ा अपराध आडवाडी जी सहित हमारे नेतावों ने कीया है ।
मै करोडों हिन्दुयों के आस्था के प्रतीक ब्रम्हलीन राममन्दिर आंदोलन के अगुआ महन्थ aveedynath जी के उत्राधीकारी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करता हूँ , हे हिन्दू हिर्दय सम्राट आप समर्थ वान हैं आप हमारे आस्था के प्रतीक हैं आप बाबरी विध्वंस से सम्बन्धित सारे मुकदमें वापस ले लें ।
उम्र के इस पड़ाव पर आडवाड़ी जी जोसी जी जैसे हमारे पुरोधा जहां हैं उन्हें सम्मान कि आवश्यकता है , सजा की नहीँ ।
यह हमारा सौभाग्य है की आप उस जगह पर विराजमान हैं ।
यह कार्य उन राम भक्त हनुमान रूपी कार सेवक लोगो के प्रति श्रधान्जली होगी जिनके खून के छीटें आज भी उस गुम्बज को निहार रहीं हैं ।
मै बहुत जल्द अपने पोस्ट के शब्दों को प्रिन्ट मीडिया ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सामने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी रखूंगा ।
एक हिन्दू ह्रिदय की उदगार। कुछ गलत लिखा होगा तो माफी ।
गिरीश राय
टिप्पणियाँ
Mukhiya jee
नमस्कार मुखिया जी
मै आपके इस सोच के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं की आपके परिवार मे…और देखें
It is a political issue rather than a law .
अगला निशाने पर कौन कौन होगा
ए कोयी नही जानता है
आपके विचार हिन्दू हित में है आपका बहुत बहुत आभार
Abhishek Kumar Rai
Related News
इसलिए कहा जाता है भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का शेक्सपियर
स्व. भिखारी ठाकुर की जयंती पर विशेष सबसे कठिन जाति अपमाना / ध्रुव गुप्त लोकभाषाRead More
कहां जाएगी पत्रकारिता..जब उसकी पढ़ाई का ऐसा हाल होगा..
उमेश चतुर्वेदी हाल के दिनों में मेरा साबका पत्रकारिता के कुछ विद्यार्थियों से हुआ…सभी विद्यार्थीRead More
Comments are Closed