यूपी में बिहार की तरह कूपन सिस्टम से बटेगा सरकारी अनाज
बिहार की कूपन व्यवस्था समझने जाएंगे यूपी के अफसर
बिहार कथा ब्यूरो
लखनऊ. छत्तीसगढ़ के बाद अब योगी सरकार के अफसर बिहार का भी दौरा करेंगे. सरकारी अनाज बांटने में कूपन व्यवस्था कैसे काम करती है. यही समझने के लिए यूपी के अफसरों ने बिहार जाने का फैसला किया है. पिछले ही महीने यूपी के खाद्य मन्त्री और विभाग के अधिकारी छत्तीसगढ़ गए थे. जहां धान की खरीद के साथ-साथ उन्होंने पीडीएस सिस्टम को भी देखा था. इन लोगों ने धान खरीदी केंद्रों और पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया था. सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अब यही टीम अब बिहार जाएगी. छत्तीसगढ़ के पीडीएस सिस्टम की काफी तारीफ होती रही है और बिहार में सरकारी अनाज बांटने में कूपन की व्यवस्था को भी सही माना गया है. ऐसे में सीएम योगी यूपी में भी इन सफल मॉडल को लागू करने की कोशिश करेंगे. योगी सरकार ने यूपी में भूमाफिया के अवैध कब्जे से जमीन छुड़ाने के लिए बड़ा पैसला किया है. योगी सरकार ने भूमाफियाओं की तरफ से कब्जा की गई संपत्तियों की पहचान करने और इसे छुड़ाने के लिए तीन स्तरीय टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है.
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed