बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था के लिए नीतीश सरकार जिम्मेवार : उपेन्द्र कुशवाहा

किशनगंज. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था के लिए राज्य की नीतीश सरकार के रवैये को जिम्मेवार ठहराया है।  श्री कुशवाहा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में सरकार के रवैये से शिक्षा की स्थिति बदहाल है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति सरकार के रवैये का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैट्रिक और इंटर जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कर रहे हैं, जो लाखों परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। रालोसपा अध्यक्ष ने बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि शराबबंदी कानून को बेहतर करने की जरूरत है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पीठ खुद थपथपाने में लगे हैं। प्रदेश में शराबबंदी के बाद अवैध शराब के कारोबार में बहुत अधिक इजाफा हुआ है और अब भी आसानी से लोगों को शराब उपलब्ध हो रही है। श्री कुशवाहा ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पर मुख्यमंत्री के समर्थन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विधेयक से गरीब तबके के लोगों को फायदा होगा और उनका विकास भी होगा। अब कोई भी कर चोरी नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी का फायदा बिहार समेत पूरे देश को मिलेगा। रालोसपा अध्यक्ष ने कथित जमीन घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार का नाम आने पर कहा कि यदि घोटाले में राजद सुप्रीमो का नाम आ रहा है तो मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री कुमार को इस मामले पर चुप्पी तोड़नी चाहिए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाये।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com