बिहार के ऋषि कुमार के सिर पर लगी गोली, फिर भी दो आतंकियो को किया ढेर

kuरमेश तिवारी
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के पंजगाम में गुरुवार तड़के सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले में दो आतंकवादियों को मार गिराने वाले सेना के बहादुर जवान ऋषि थे। बिहार के ऋषि हमले के वक्त फील्ड आर्टिलरी रेजिमेंट के गनर ऋषि कुमार ड्यूटी पर थे। उन्होंने आतंकवादियों को अपनी ओर आते देखा तो करीब आने का इंतजार किया। फिर वह आतंकवादियों से भिड़ गए। ऋषि के सिर पर गोली चली, लेकिन सिर पर बुलेट प्रूफ पट्टे के कारण वह बच गए। हालांकि इसके असर से वह गिर गए। फिर वह तुरंत संभले और तुरंत दो आतंकवादियों को मार गिराया। गोला-बारूद की कमी होते ही वह बंकर से बाहर निकल आए और मारे गए आतंकवादी के हथियार को लेने की कोशिश की। हालांकि तीसरे आतंकवादी ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया और बचकर भागने में सफल रहा। ऋषि कुमार बिहार के आरा से हैं और 8 साल से सेना में हैं। अभी उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार तड़के सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने सेना के आर्टिलरी बेस को निशाना बनाया था। इस हमले में कैप्टन समेत सेना के तीन जवान शहीद हो गए वहीं पांच जवान घायल हो गए।with thanks from NBT






Related News

  • मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
  • ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का सामाजिक आंदोलन और उसका प्रभाव
  • ओह ! दलाई लामा ने ये क्या किया
  • भारत में होने लगा साइबरस्टॉकिंग से बच्चों का यौन शोषण
  • अफ्रीका से इस दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन कराने बिहार पहुंचा विदेशी मरीज, 75 प्रतिशत तक खर्च बचा
  • मोबाइल पर अवांछित कॉल और मैसेज से हो रही ठगी : संजय स्वदेश
  • Vuln!! Path it now!!
  • सीबीआई से ज्यादा चर्चा ईडी की क्यों ?
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com