चोरी छिपे शराब भले ही हर जगह मिलती हो, लेकिन बदलाव तो आया है…
बिहार में शराबबंदी से कई घरों में लौटीं खुशियां
पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी का एक साल पूरा होने वाला है। इस दौरान शराबबंदी के नाम पर कई ‘मोहरे’ तैयार हुए और सत्ता और विपक्ष के बीच शह-मात का खेल भी चला, लेकिन नशे पर पाबंदी को सभी ने सराहा। शराबबंदी से न केवल कई घर टूटने से बच गए, बल्कि कई घरों में खुशियां लौट आईं। बिहार में नीतीश सरकार से पहले कर्पूरी ठाकुर की सरकार ने आंशिक शराबबंदी लागू की थी, जो सफल नहीं हो पाई थी। लोगों की राय है कि शराबबंदी का सबसे ज्यादा लाभ सामाजिक तौर पर हुआ है। रामकृष्ण मिशन के स्वामी भावात्मानंद कहते हैं, शराबबंदी से समाज बदला है। महिलाओं में खुशहाली बढ़ी है। घरेलू हिंसा और घर में कलह कम हुआ है। शराबबंदी बेहतर चीज है, इसे समर्थन दिए जाने की जरूरत है। राज्य में शराबबंदी का ही नतीजा है कि 16 साल से अलग-अलग रह रहे पति-पत्नी एक बार फिर शादी के बंधन में बंधे गए और उनकी जिंदगी पटरी पर लौट आई। वैसे, पति-पत्नी को मिलाने में उनकी बेटी ने खास भूमिका निभाई।
रोहतास जिले के मेहंदीगंज क्षेत्र में 16 साल पहले अपने पति जय गोविंद सिंह की दारूबाजी से तंग आकर पत्नी विजयंती देवी ने उसे छोड़ दिया था। उस समय विजयंती अपनी एक साल की बेटी को लेकर घर से निकल गई थी और मायके में रहने लगी थी।
राज्य में शराबबंदी के बाद उनकी बेटी गुड्डी ने अपने मां-बाप को दोबारा मिलाने की कोशिश शुरू की और उन दोनों ने एक बार फिर से एक-दूसरे के गले में वरमाला डालकर शादी रचा ली। शराबबंदी का ही असर माना जाता है कि आज यहां महिलाएं अपने शराबी पति की शिकायत पुलिस से भी करने में नहीं हिचक रहीं। सीवान जिले के महादेव सहायक थाना क्षेत्र के बंगाली पकड़ी इलाके की रहने वाली लाडो देवी ने अपने शराबी पति की शिकायत स्वयं पुलिस से की।
पुलिस के अनुसार, लाडो देवी का पति विकास राजभर रोज शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। लाडो देवी उसे रोज समझाती कि शराब पीना छोड़ दे, पर विकास कुछ सुनने को तैयार नहीं था। तंग आकर लाडो देवी ने थाने में अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर लिया। राज्य में पांच अप्रैल, 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद इस धंधे में लगे कारोबारियों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। कारोबारी अब इस धंधे को छोड़कर दूसरे कारोबार में जुट गए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहजिले नालंदा में भी शराब के धंधे से जुड़े कारोबारी अपना व्यवसाय बदलकर खुश हैं। जिले में देसी-विदेशी शराब की 219 दुकानें थीं। इन दुकानों में से कई में अब ताले लगे हैं, तो कुछ दुकानों में मोटर बाइंडिंग, तो कुछ में टाइल्स की दुकानें खुल गई हैं। राज्य के गोपालगंज में शराब के बड़े व्यापारी पुरुषोत्तम सिंह अब हार्डवेयर के बड़े दुकानदार बन गए हैं। वह कहते हैं कि शराब के व्यापार में आमदनी तो खूब थी, मगर परिवार के लोग खफा रहते थे। आज स्थिति बदल गई है, परिवार में खुशी है।
राजधानी पटना में जहां सालभर पहले जहां-तहां शराब की दुकानें नजर आती थीं, मगर अब उन जगहों पर जूतों की दुकानें, आइसक्रीम पार्लर, दवा की दुकानें और होटल नजर आते हैं। शराबबंदी को लेकर सरकार को लोगों का भरपूर समर्थन मिला है। शराबबंदी के समर्थन में राज्य में 21 जनवरी को 11 हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबी बनी मानव श्रृंखला बनी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीते मंगलवार को ‘अणुव्रत पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
ये दीगर बात है कि पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद बिहार में शराब के अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है। कई जगह चोरी-छिपे पड़ोसी राज्यों और नेपाल से शराब लाकर बेची जा रही है। छापेमारी में कई जगह मिट्टी में दबाकर रखी गई शराब की बोतलें मिली हैं। कानूनी कार्रवाई से धंधेबाजों में खौफ है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता।
बिहार में शराबबंदी पांच अप्रैल, 2016 को लागू हुई थी और संशोधित नया कानून 2 अक्टूबर, 2016 को लागू हुआ था। शराबबंदी से बिहार सरकार को सालाना 4500 करोड़ के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर देशव्यापी अभियान चलाना चाहते हैं। with thanks from http://hindi.eenaduindia.com
Related News
इसलिए कहा जाता है भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का शेक्सपियर
स्व. भिखारी ठाकुर की जयंती पर विशेष सबसे कठिन जाति अपमाना / ध्रुव गुप्त लोकभाषाRead More
पारिवारिक सुख-समृद्धि और मनोवांछित फल के लिए ‘कार्तिकी छठ’
त्योहारों के देश भारत में कई ऐसे पर्व हैं, जिन्हें कठिन माना जाता है, यहांRead More
Comments are Closed