गायों की तस्करी के लिए आंधी रात में खोदी जा रही थी सुरंग

भारत-बांग्लादेश की सीमा पर 80 मीटर लंबी सुरंग
किशनगंज. ए. बिहार में किशनगंज जिला मुख्यालय से लगे चोपड़ा- फतेहपुर बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) इलाके में भारत- बंग्लादेश सीमा पर एक चाय बगान के नीचे से करीब 80 मीटर लंबी सुरंग मिला है.  सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उप महानिरीक्षक देवी शरण सिंह ने आज यहां बताया कि भारत- बंग्लादेश सीमा पर फैंसिंग तार लगने के बाद मवेशी तस्करों ने तस्करी का नया रास्ता तैयार किया है. मामले को लेकर बीएसएफ काफी सख्त है और सभी आला अधिकारी सीमा पर कैंप कर इसकी विभिन्न बिंदुओं की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इतनी लंबी सुरंग कुछ दिनों में नहीं खोदी जा सकती है और यह कार्य पिछले कई माह से रात के अंधेरे में किये जाने की आशंका है. श्री सिंह ने बताया कहा कि सुरंग मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले का नेतृत्व गुप्तचर इकाई के उप समादेष्टा पी. के. रंजन कर रहे थे . ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि उक्त सुरंग को बनाने में दोनों देशों के तस्कर सिंडिकेट की संलिप्त हो सकते हैं.  डीआईजी सिंह ने बताया कि सुरंग पकड़े जाने के बाद से जवानों की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि भारत और बांगलादेश के बीच करीब 4096 किलो मीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है.
मोदी से भारत-बंगलादेश सीमा सील करने का आग्रह
शिलांग. ए. मेघालय की एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) अचिक इंडिजिनस जस्टिस इनिशिएटिव फोरम (एआईजेआईएफ) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भारत-बंगलादेश सीमावर्ती चौकी (बीओपी) को बंद करने और गारो हिल्स क्षेत्र में प्रवासियों के आन्दोलन को रोकने का आग्रह किया है.  फोरम के निदेशक अलेक्स संगमा ने श्री मोदी को अपने ज्ञापन में कहा कि मैदानी इलाकों में अत्यधिक घुसपैठ हुई है क्योंकि सरकार ने इसे जांचने के लिए कुछ भी नहीं किया है.  श्री संगमा ने कहा कि सीमा पर तार की बाड़ का काम पूरा नहीं होने से हाल ही में घुसपैठ की घटना बढ़ी तथा गैर कानूनी ढंग से अप्रवासियों की संख्या भी बढ़ी है. फोरम ने कहा असम से गारो हिल्स के माध्यम से बांग्लादेश से पशुओं की तस्करी बढ़ रही है.






Related News

  • मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
  • ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का सामाजिक आंदोलन और उसका प्रभाव
  • ओह ! दलाई लामा ने ये क्या किया
  • भारत में होने लगा साइबरस्टॉकिंग से बच्चों का यौन शोषण
  • अफ्रीका से इस दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन कराने बिहार पहुंचा विदेशी मरीज, 75 प्रतिशत तक खर्च बचा
  • मोबाइल पर अवांछित कॉल और मैसेज से हो रही ठगी : संजय स्वदेश
  • Vuln!! Path it now!!
  • सीबीआई से ज्यादा चर्चा ईडी की क्यों ?
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com