हाइ टेक हुए शराब तस्कर, वॉट्सएप से हो रही होम डिलीवरी
मुजफ्फरपुर. बिहार में होली नजदीक आते ही शराब तस्कर तस्करी के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं।अब शराब की होम डिलिवरी में लगे कारोबारी हाईटेक तरीके का इस्तेमाल करने लगे हैं। मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने तीन शराब तस्करों को पकड़ा है जो व्हाट्सएप के जरिये शराब को होम डिलिवरी करते थे। उत्पाद अधीक्षक ने आठ घंटे की मशक्कत के बाद इस गिरोह को दबोचा है। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, 25 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया है। कारोबारी का एक ऑटो और अपाचे बाइक भी पकड़ा गया है। शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में हुई इस कारवाई में खाकी वर्दी लगे ऑटो चालक को भी उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित के अनुसार बरामद की गई शराब हरियाणा की है। पकड़े गये लोगों में प्रेम चौधरी भी शामिल है जो पहले भी शराब की तस्करी में गिरफ्तार किया जा चुका है। उत्पाद विभाग द्वारा बरामद किये गये मोबाइल से उन तमाम व्हाट्सएप नंबर की पड़ताल कर रही है जहां शराब होम डिलेवरी की जाती थी।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More

बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed