राहुल गांधी को जेल की हवा खिलाना चाहते हैं गोपालगंज के भाजपा नेता विनोद सिंह, मंत्री जलाल बोले- माफी मांग लिया, अब क्या फांसी चढ़ाओगे

कार्यालय संवाददाता
बिहार कथा. गोपालगंज/पटना। बिहार सरकार के मद्य निषेध और उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. गोपालगंज जिला बीजेपी इकाई के अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह बिहार के मंत्री जलील मस्तान और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जेल की हवा खिलाना चाहते हैं. इसके लिए विनोद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर शुक्रवार को गोपालगंज कोर्ट में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया है। परिवाद में राहुल गांधी और मंत्री मस्तान के खिलाफ कोर्ट में धारा 131, 120 इ, 153अ, 146, 200, 504, 505 के तहत परिवाद दायर किया गया है। यदि इसके तहत दोष सिद्ध हो जाए तो मस्तान के साथ राहुल गांधी को भी जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार के मुताबिक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर ही बिहार सरकार के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था। साथ ही मंत्री ने पीएम के चित्र पर भी अभद्र व्यवहार किया था। जिसको लेकर हर तरफ आलोचना हो रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री के इस व्यवहार से समाज में तनाव फैल गया है। मस्तान के बयान से वे खुद ज्यादा आहत हुए हैं। इसी को लेकर गोपालगंज सीजीएम के कोर्ट में शिकायत दर्ज कराया गया है। परिवाद दायर करने वाले वकील रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी ने मंत्री के बयान को गंभीरता से लिया है।
मस्तान बोले- माफी तो मांग ली, अब क्या फांसी पर चढ़ जाऊं ?
बिहार सरकार के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के विवादित बयान के कारण बिहार विधानमंडल की कायर्वाही पूरी तरह बाधित है और भाजपा के सदस्य लगातार हंगामा कर रहे हैं। अब्दुल जलील मस्तान सुखिर्यों में है और मीडिया का सामना नहीं करना चाहते। सत्र की दूसरी पाली में अब्दुल जलील मस्तान बिहार विधानसभा से बाहर निकल रहे थे कि मीडिया की नजर उन पर पड़ गई। और जब मीडिया कमिर्यों ने उन्हें चारों ओर से घेरा तो मस्तान ने कहा कि अब क्या मुझे फांसी चढ़ा दोगे। पत्रकारों ने जब जलील मस्तान से पूछा कि आप के बयान के वजह से सदन की कायर्वाही नहीं चल रही है तो उनका कहना था कि मैंने तो माफी मांग लिया है अब क्या मुझे फांसी चढ़ाने का इरादा है।
उत्पाद एवं मद्य निषेद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के रवैया के चलते सदन की कायर्वाही नहीं चल पा रही है और विपक्ष उनकी बर्खास्तगी पर आमदा है। मस्तान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गलती के बाद मैंने माफी मांग लिया है और उसके बावजूद भी विपक्ष हंगामा कर रहा है। मंत्री ने कहा कि अब क्या मुझे जान मारने का इरादा है।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com