यूपी में ‘केसरिया सुनामी’ से बिहार की राजनीति में उबाल,महागठबंधन में दरार!
पटना. ए. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड बहुमत ने बिहार के राजनीतिक पारे को चढ़ा दिया है और सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक दलों में वार पलटवार का दौर शुरु हो गया है.उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बहुमत से बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन सरकार के घटक जनता दल यूनाईटेड (जदयू), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के बीच तकरार का नया दौर शुरु हो गया है. एक तरफ जहां जदयू ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उसे गठबंधन में शामिल नहीं करने का आरोप लगाया वहीं राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया है. राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि श्री कुमार ने नोटबंदी के मुद्दे पर पहले तो केंद्र सरकार की सराहना की, फिर उन्होंने उत्तर प्रदेश चुनाव में भी भाजपा की मदद की. उन्होंने जनता को धोखा दिया है. वहीं, राजद नेता के बयान पर जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रघुवंश सिंह डिरेल हो गए हैं. अब बहुत हो गया और जदयू उन्हें किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से रघुवंश सिंह को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की. इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने राजद नेता श्री सिंह को सोच-समझ कर बयान देने की नसीहत देते हुए कहा कि वह अपनी बयानबाजी से महागठबंधन को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed