बालिकाओं का स्वस्थ होना स्वस्थ समाज की पहली कसौटी
स्वास्थ्य मंत्री से स्वस्थ भारत यात्रा दल ने की मुलाकात
स्वस्थ भारत यात्रा जबलपुर में
ब्रम्हर्षि बावरा उच्चतर माध्यमिक विद्यापीठ की बालिकाओं से यात्री दल ने की बातचीत
जबलपुर. जबतक बालिकाओं को स्वस्थ नहीं बनाया जायेगा तबतक स्वस्थ समाज की परिकल्पना अधूरी है. बालिकाओं का स्वस्थ होना स्वस्थ समाज की पहली कसौटी है. उक्त बातें स्वस्थ भारत यात्रा दल के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने गौरी घाट स्थित ब्रम्हर्षि बावरा उच्चतर माध्यमिक विद्यापीठ में बालिकाओं को संबोधित करते हुए कही. पिछले 36 दिनों में 12 राज्यों से होते हुए यह यात्रा जबलपुर पहुची है. गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत न्यास द्वारा शुरू हुई यह यात्रा अबतक 8000 किमी की दूरी तय कर चुकी है. 145 बालिकाओं को इस यात्रा में गुडविल अम्बेसडर बनाकर सम्मानित किया जा चूका है. भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुरू हुई यह यात्रा 16000 किमी की है.
ज्ञानेश्वरी दीदी के मार्गदर्शन में चल रहे ब्रम्हर्षि बावरा विद्यालय की 5 बालिकाओं को इस अवसर पर स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का गूडविल अम्बेसडर भी मनोनीत किया गया. विद्यालय की प्राचार्य अंजलि दीदी ने इस तरह के अभियानों की जरुरत पर जोर देते हुए कहा की स्वस्थ भारत एक बहुत ही अच्छा काम कर रहा है. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता प्राध्यापक विनीत कुमार झा ने कहा की सरकार को स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज के निर्माण और मजबूती के साथ काम करना चाहिए.इस अवसर पर धमेन्द्र उपाध्याय एवं विनोद रोहिल्ला सहित विद्यालय के सभी शिक्षक पस्थित रहे.
स्वास्थ्य मंत्री ने दी शुभकामनाएं
शहर में आये स्वस्थ भारत यात्री दल ने स्वास्थ्य मंत्री शरद जैन से मुलाकात की.यात्रा के बारे में स्वस्थ भारत न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह मंत्री जी को जानकारी दी. यात्रा की तारीफ करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की हमारी शुभकामनाए आप सब के साथ है.
गौरतलब है की यह यात्रा जबलपुर में अगले दो दिनों तक रुकी हुई है. इसके बाद रायपुर , भुवनेश्वर होते हुए नार्थ ईस्ट जायेगी.
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed