दरिंदगी की हद : महिला के हाथ काटे, फिर काटी गर्दन
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी में दरिंदगी की सीमाएं लांघकर एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारे ने घर में सोई महिला की हाथ काटी, फिर गर्दन काटकर हत्या कर दी। इस दौरान उसे बचाने आए पति व एक अन्य को भी बुरी तरह घायल कर दिया। घटना सीमातढ़ी के चोरौत उत्तरी पंचायत वॉर्ड- 4 मुसहरी टोल में मंगलवार की सुबह हुई। घटना के कारण फिलहाल ज्ञात नहीं हैं। बताया जाता है कि मंगलवार को सुबह 5 बजे चारौत उत्तरी पंचायत वार्ड-4 मुसहरी टोला में संजय मांझी (25) चारा काटने वाला गड़ासा लेकर श्रीचन मांझी के घर में घुसा। आरोप है कि उसने श्रीचन की पत्नी अनुरागी देवी (45) के गले और हाथ पर घातक प्रहार कर दिए। बाहर मवेशी बांध रहा महिला का पति जब उसे बचाने गया तो आरोपी ने उसे भी घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर जब वह घर से निकला तो बाहर खड़े मृतक के पड़ोसी दुख लोचन मांझी (52) के सिर पर भी वार कर दिया। दुख लोचन मांझी ने उसे पकड़कर गड़ासा छीनने की कोशिश की। इस क्रम में दोनों के बीच बड़ी देर तक हाथापाई हुई।
घटना की सूचना पर पहुंची चोरौत ओपी पुलिस ने आरोपी संजय मांझी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मृतक के पति व आरोपी ने पहले से कोई दुश्मनी होने से इंकार किया है। with thanks from jagran.com
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More

बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed