जनकराम ने फिर संसद में उठाया वीरान पड़े सबेया हवाई अड्डा का मुद्दा
बिहार कथा.
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज के सबेया हवाई अड्डे का मुद्दा एक ओर जहां संसद में उठा. गोपालगंज के बीजेपी सांसद जनक राम ने हथुआ के ऐतिहासिक सबेया हवाई अड्डा का मुद्दा शून्यकाल में उठाया। इस दौरान जनक राम ने लोकसभा स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा की गोपालगंज स्थित सारण प्रमंडल का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। गोपालगंज के अलावा छपरा, सीवान, मोतिहारी और यूपी के कई जिले इस हवाईअड्डे के सबसे करीब है। यहां से चीन और नेपाल का बॉर्डर भी सबसे नजदीक है। गोपालगंज की बड़ी आबादी सबसे ज्यादा खाड़ी देशो में काम करने जाते है। इस हवाई अड्डे का उपयोग चीन से 1962 के युद्ध में भी किया गया था। लिहाजा इस हवाई अड्डे को घरेलु उड़ान के लिए विकसित किया जाए। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू से इस हवाई अड्डे को तत्काल घरेलु उड़ान चालू करने की मांग की।
500 एकड़ में फैला है
ज्ञात हो कि हथुआ के करीब 500 एकड़ में फैले इस सबेया हवाईअड्डे का अतिक्रमण हो रहा है। जिसकी वजह से गोपालगंज के इस गौरवशाली सबेया हवाई अड्डे को समय रहते विकसित नहीं किया गया तो यह अतिक्रमण की वजह से सिमट कर रह जाएगा. जनकराम द्वारा संसद में मामला साबेया हवाइ अड्डा के विकास करने का मुद्दा बार बार उठाने से अब हथुआ के सबेया हवाई अड्डा के दोबारा विकसित होने की उम्मीद भी जगी है.
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed