कर्पूरी ठाकुर को दो भारत रत्न, पटना को बनाओ पाटलिपुत्र

रालोसपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्ताव पारित
बिहार कथा. नई दिल्ली. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने और पटना का नाम बदलकर पाटलिपुत्र करने की वकालत की है।  पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में कल रविवार को एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिनमें स्वर्गीय ठाकुर को भारत रत्न दिलाने, पटना का नाम पाटलिपुत्र करने के अलावा सावित्रीबाई फूले की जयंती (तीन जनवरी) को महिला शिक्षक दिवस मनाने, ठेके पर काम करने वाले कामगारों को स्थायी नियुक्ति दिलाने के लिए प्रयास किये जाने का प्रस्ताव शामिल है। पार्टी ने स्वच्छता अभियान चलाने के अलावा किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य दिलाने और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करने का प्रस्ताव भी रखा है। बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक गुजरात सहित विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रधान महासचिव रामबिहारी सिंह और महासचिव फज़ल इमाम मल्लिक ने प्रस्ताव रखा, जिसका अनुमोदन पार्टी उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद और पूर्व केंद्रीय मंत्री दशई चौधरी ने किया।  सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने अमीर बनने के लिए अपनी जमीर बेच दी है। मुख्यमंत्री ने सत्ता के लोभ में राजद प्रमुख से हाथ मिलाया, जबकि श्री यादव से उनका छत्तीस का आंकड़ा था।   श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार में शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बुरा है। अपराध की घटनाएं बढ़ गयी हैं। उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार की नाकामियों के खिलाफ आंदोलन तेज करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। रालोसपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामकाज की सराहना तो की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह (प्रधानमंत्री)गलत लोगों से घिरे हुए हैं।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com