बिहार एसएससी के सचिव की जमकर पिटाई; जानिए कैसे होता है पेपर आउट
पटना। बिहार में एसएससी के पेपर लीक मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ है। राजधानी पटना स्थित राज्य कमर्चारी चयन आयोग के दफ्तर पर जाकर छात्रों ने खूब हंगामा किया है। एसएससी के सचिव परमेश्वर राम की छात्रों ने जमकर पिटाई की है, जिसमें वे जख्मी हो गए हैं। दरअसल, परीक्षा से पहले इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट हो गया था। जांच में यह प्रश्न पत्र सही भी पाया गया। इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व आईसा के छात्रों ने जमकर बवाल किया। विरोध कर रहे छात्रों को पुलिस ने रोकने की भी कोशिश की लेकिन छात्र और उग्र हो गए। छात्रों का आरोप है कि आयोग के कमर्चारी और अधिकारी के मिलीभगत से ही पेपर आउट होता है। यह सिर्फ एक परीक्षा का हाल नहीं है, इससे पूर्व में भी कई परीक्षाओं का पेपर एक्जाम से पहले ही आउट हो गया है।
ऐसे होता है पेपर आउट
पेपर लीक कराने वाला गिरोह कई चरणों में तैयारी करता है। सेटरों की हाईटेक तकनीक को समझने के बाद एक साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि मैनेज परीक्षार्थी के पास आॅटो रिसीव मोड वाला छोटा फोन (मक्खी के आकार का) और एक स्पाई स्पीकर होता है। स्कॉलर क्वेश्चन सॉल्व करने के बाद इसे अभ्यर्थी को भेज देता है। यह तकनीक 100 से 500 मीटर की दूरी में काम करता है। इससे पहले हर जिले से कुछ फर्जी छात्रों को फॉर्म भरवाया जाता है। इनको प्रश्नपत्र बाहर भेजने की ट्रेनिंग दी जाती है। दूसरी तैयारी प्रिंटिंग प्रेस को मैनेज करने की होती है। तीसरी बैंक अफसरों केंद्राधीक्षक को मैनेज करने की।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed