गोपालगंज के जेलर ने सिर्फ 21 कप चाय में की कैशलेश शादी
मुजफ्फरपुर. biharkatha.com : बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार को एक कपल ने बड़े ही अनुठे अंदाज में शादी कर लोगों के लिए मिसाल कायम की। जी हां, दरअसल यह कपल दो अलग-अलग जेलों के सुपरिटेंडेंट हैं, जिन्हें ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हुआ और फिर दोनों ने बिना दहेज और बैंड बाजा के शादी करनी की ठान ली। आखिर में दोनों ने कुछ चुनिंदा लोगों को इस शादी में शामिल कर कोर्ट मैरिज की। जहां लोगों का स्वागत एक प्याली चाय से की गई। उल्लेखनीय है कि वर्त्तमान में गोपालगंज जेल अधीक्षक संदीप कुमार और शेखपुरा जेल की सुपरिटेंडेंट ज्ञानीता ने बिहार प्रशासनिक सेवा का इम्तिहान पास करने के बाद साथ ही ट्रेनिंग हासिल की थी। इसी दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने संग संग जीवन गुजारने की पहल की और तय किया कि बेहद सादगी पूर्ण तरीके से दोनों शादी के बंधन में बधेंगे। न कोई शोर शराबा न कोई ढकोसला होगा। वही सामाजिक बुराई बन चुकी दहेज़ प्रथा का जिक्र भी नही चाहती थी ज्ञानीता। जब विचार एक हो तो मंज़िल मिल ही जाती है।
शनिवार को ये जोड़ा मैरिज रजिस्ट्रार के दफ्तर पहुंचा और एक दूसरे को वरमाला पहनाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर ब्याह रचा लिया। इस मौके पर दोनों के घरवालों के अलावा चुनिंदा मेहमान ही मौजूद थे। महज 21 लोगों को चाय पिलाकर ही ये शादी संपन्न हो गई। 21 कप चाय से इस बेहद आदर्श शादी की चर्चा ने सोशल मीडिया समेत हर ओर न केवल दहेज़ रहित और आडंबर रहित विवाह पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। वही बतौर एक मिसाल सर्वत्र ही दोनों जेल सुपरिटेंडेंट द्वारा उठाये गए इस कदम की मुक्त कंठ प्रशंसा हो रही है।
Related News

मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More

सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed