75 की विदेशी मेम पर आया 77 साल के ‘बिहारी बाबू’ का दिल, जर्मनी से बिहार आकर की शादी

bihar old man married to german women in jamuiजमुई। प्यार में उम्र कभी बाधा नहीं बनती है। ऐसा एक मामला बिहार के जमुई जिले में आया है। जहां 77 साल की उम्र में एक बुजुर्ग ने विदेशी मेम से शादी की है। दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी, बाद में यह प्यार में बदल गई। महिला जर्मनी की रहने वाली है। पत्नी की मृत्यु के बाद 77 वर्षीय अप्रवासीय भारतीय ने जमुई स्थित पतनेस्वर मंदिर में जर्मनी की 75 वर्षीय महिला से शादी रचाई। हिन्दू रीति रिवाज से हुए विवाह में परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। जमुई गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत धोवधट गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह 1962 में कोलकाता से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर नौकरी के लिए जर्मनी चले गए थे। हैम्बर्ग स्थित क्रोनेंवर्ग में अपना आशियाना बनाया और एअरबस में इंजीनियर की नौकरी करने लगे। 38 वर्षो तक एयरबस में नौकरी करने के बाद 16 साल पहले रिटायर हुए। पत्नी के देहांत के बाद इंटरनेट के माध्यम से डेटिंग के दौरान जर्मनी के हैम्बर्ग निवासी 75 वर्षीय महिला इडलट्रड हबीब जो जज के पद से रिटायर हुई थी। उनसे नजदीकियां बढ़ी और जर्मनी के एयरपोर्ट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई। परिवार के सदस्यों ने वृद्ध प्रेमी युगल का भरपूर साथ दिया । शादी के बाद पति शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के अनुसार पत्नी इडलट्रड को भारत भ्रमण कराएंगे। with thanks from http://hindi.eenaduindia.com






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com