75 की विदेशी मेम पर आया 77 साल के ‘बिहारी बाबू’ का दिल, जर्मनी से बिहार आकर की शादी
जमुई। प्यार में उम्र कभी बाधा नहीं बनती है। ऐसा एक मामला बिहार के जमुई जिले में आया है। जहां 77 साल की उम्र में एक बुजुर्ग ने विदेशी मेम से शादी की है। दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी, बाद में यह प्यार में बदल गई। महिला जर्मनी की रहने वाली है। पत्नी की मृत्यु के बाद 77 वर्षीय अप्रवासीय भारतीय ने जमुई स्थित पतनेस्वर मंदिर में जर्मनी की 75 वर्षीय महिला से शादी रचाई। हिन्दू रीति रिवाज से हुए विवाह में परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। जमुई गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत धोवधट गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह 1962 में कोलकाता से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर नौकरी के लिए जर्मनी चले गए थे। हैम्बर्ग स्थित क्रोनेंवर्ग में अपना आशियाना बनाया और एअरबस में इंजीनियर की नौकरी करने लगे। 38 वर्षो तक एयरबस में नौकरी करने के बाद 16 साल पहले रिटायर हुए। पत्नी के देहांत के बाद इंटरनेट के माध्यम से डेटिंग के दौरान जर्मनी के हैम्बर्ग निवासी 75 वर्षीय महिला इडलट्रड हबीब जो जज के पद से रिटायर हुई थी। उनसे नजदीकियां बढ़ी और जर्मनी के एयरपोर्ट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई। परिवार के सदस्यों ने वृद्ध प्रेमी युगल का भरपूर साथ दिया । शादी के बाद पति शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के अनुसार पत्नी इडलट्रड को भारत भ्रमण कराएंगे। with thanks from http://hindi.eenaduindia.com
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed