सीवान : कभी बीजेपी का झंडा लगाने पर होती थी हत्या, वहां चारो ओर लहराया भगवा
सीवान Biharkatha.com । पहली बार जिले में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित कर बिहार बीजेपी यह संदेश पूरे देश में पहुंचाने में लगी है कि अब सीवान में शहाबुद्दीन का ‘डर’ खत्म हो गया है। दरअसल, एक समय था कि सीवान में बीजेपी का एक झंडा लगाने पर गोलियों से भून दिया जाता था। आज उसी सीवान में चहुंओर बीजेपी का झंडा लहरा रहा है। बता दें कि 1996 में बीजेपी नेता ओमकार की हत्या इसलिए कर दी गई थी कि उन्होंने अपने घर पर बीजेपी का झंडा लगाने की गुस्ताखी की थी। वहीं, तीन साल बाद 1999 में बीजेपी प्रवक्ता सुधीर पांडेय को भी मौत की नींद सुला दिया गया था। इतना ही नहीं, श्रीकांत भारतीय ने जब बीजेपी का दामन थामा तो 2014 में उनका भी यही हश्र हुआ था। अब हालात बदल गये हैं। पहली बार यहां बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है। पूरा सीवान भगवा रंग से पटा हुआ है। पूरे शहर में अनगिनत झंडे, हजारों बैनर, होर्डिंग्स और सैकड़ों तोरणद्वार बनाये गए हैं। शायद, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सीवान में आयोजित करने का बीजेपी का मकसद भी यही है। गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का रविवार को समापन हुआ.
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed