शराबबंदी की जो ज्योति बिहार ने जगाई है, वह बुझने वाली नहीं : नीतीश कुमार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि शराबबंदी और नशामुक्ति की बिहार ने जो ज्योति जगाई है, वह अब बुझने वाली नहीं है. अपनी निश्चय यात्रा के 9वें चरण के क्रम में औरंगाबाद और गया जिलों में सभाओं को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार पूर्ण नशाबंदी की ओर अग्रसर है और अब हम लोग शराबबंदी से नशामुक्ति की ओर जा रहे हैं. औरंगाबाद के दो दिवसीय दौरे के क्रम में सुबह ओबरा प्रखण्ड के उब गांव पहुंचे मुख्यमंत्री ने शराबबंदी से पूर्ण नशाबंदी की ओर बिहार के बढ़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब हम लोग शराबबंदी से नशामुक्ति की ओर जा रहे हैं. बिहार पूर्ण नशाबंदी की ओर अग्रसर है, जिसमें आम लोगों का सही सहयोग मिल रहा है.
नीतीश ने कहा कि बिहार की 12 करोड़ से कम आबादी है और 21 जनवरी को मानव श्रृंखला में चार करोड़ लोगों ने भाग लेकर इतिहास रच डाला. औरंगाबाद से गया जिले के आमस प्रखण्ड पहुंचे नीतीश ने वहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शराबबंदी और नशामुक्ति की बिहार ने जो ज्योति जगाई है, वह ज्योति अब बुझने वाली नहीं है. देश भर में मानव श्रृंखला के माध्यम से संदेश चला गया है. उन्होंने गया जिला में हाल में आयोजित काल चक्र पूजा और पटना में आयोजित प्रकाश पर्व की चर्चा करते हुए कहा कि इनके सफल आयोजन के लिये देश में ही नहीं विदेशों में भी बिहार की प्रशंसा हो रही है. नीतीश ने कहा कि बिहार के चंद लोग ही बिहार को बदनाम करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की क्षमता इतनी है कि बिहार की प्रशंसा देश और देश के बाहर के लोग भी करते हैं. उन्होंने कहा कि कालचक्र पूजा और प्रकाश पर्व के आयोजन ने बिहार की छवि को बेहतर बनाया है. शराबबंदी की चर्चा भी पूरे देश में हो रही है.






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com