मधुबनी : 25 साल से था किराया 175 रुपए, एक दम 5 हजार बढ़ने पर खूनी संघर्ष
आलोक कुमार
मधुबनी Biharkatha.com : 25 साल से किराया की जमीन पर अपनी व्यवसाय करने वाले को महंगा पर गया है ! दो पक्षों में तक़रीबन चार साल से जानी दुश्मन बना हुआ है ! जमीन मालिक पहले तो जो किराया का फैसला हुआ था जो किरायदार हर एक महीने किराया अदा करते थे ! लेकिन जब जमीन भाव महंगा देख किराया भी बढ़ाने लगे ! पौने दो सौ रुपैया किराया हर एक महीने पर बात हुई थी ! किरायदार हर महीने अदा भी करते थे ! लेकिन जमीन मालिक के द्धारा अचानक पौने दो सौ रुपैया की वजाय सीधे हर महीने पांच हजार रुपैया किराया देने को कहा !
मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के पदमा गाँव में जमीन की किराया को लेकर खुनी जंग चल रही है ! अब जरा देखिये इस परिवार को ये है शुभ नारायण पंडित अपनी परिवार की जीवन -यापन करने के लिए एक जमींदार से दो कठ्ठे जमीन व्यवसाय करने के लिए लिया ! जिसका किराया भी पौने दो सौ रुपैया हर महीने का तय किया गया और किरायेदार भी हर महीने अदा की गई पैसे दिया करते थे ! लेकिन जमीन मालिक 25 साल के बाद सीधे पौने दो सौ रुपैया से पाँच हजार रुपैया हर महीने देने को कहने लगे ! एक दिन किरायदार इतनी रकम देने से इनकार कर दिया तो पहले जान मारने की धमकी दिया , फिर जब जमीन खाली नहीं किया तो किरायेदार को घसीट घसीट – घसीट कर पीटना शुरू कर दिया ! उसके बाद जब किरायेदार बेहोश हो गए और उसे बाद में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया ! उसके बाद से आज तक दोनों पक्षों जानी दुश्मन बना हुआ है ! वहीँ जब पीड़ित शुभ नारायण पंडित ने बताया की किराया को लेकर विवाद शुरू हुई मैं नही दे सका तो मुझे मारपीट किया जिसके बाद मैं आजतक अपने परिवार को जीवन यापन नही करवा रहा हूँ !
जब गंभीर अवस्था में था पीड़ित तो उसके बड़े भाई ने अस्पताल में भर्ती कराया ! उसके बाद पुलिस ने फर्द बयान लेकर मामला दर्ज किया ! मामले दर्ज होने के बाद पुलिस कान में रूई डालकर सो गए और यहाँ पीड़ित आशा लगाए बैठे हैं की न्याय मिलेगा ! उधर जब पीड़ित दरंभगा किसी काम से गए थे तो उसके बाद जमीन मालिक ने केस की समझौता कराने को लेकर पीड़ित के पुत्र को अगवा करवा दिया ! 36 घंटे बीत जाने के उपरांत अपराधियों ने उसके पुत्र को किसी अनजान जगह पर लाकर छोड़ दिया , जहाँ से पुलिस ने अगवा हुए लड़का को बरामद करके पीड़ित को सौंप दिया ! वहीँ जब अगवा हुए लड़का ने बताया की हमें बोलेरो से छः सात आदमी नाक़ाबपोशी में आया और बैठा कर ले गया ! धमकी देता था की बाप को बोलो की केस को समझौता कर ले वरना अंजाम बुरा हो होगा ! वहीँ जब पीड़ित के बड़े भाई लक्ष्मन पंडित ने बताया की पहले तो जमीन मालिक पिस्टल सटा कर धमकी दिया और कहा की अपना व्यवसाय बंद करो नहीं तो जान मार दूंगा !
जमीन को लेकर आजकल क्या क्या नहीं होता है हत्या तक भी लोग करते हैं ! किराया को लेकर जानी दुश्मन बनते यह पहला मामला नजर आते हैं ! जो की पहले खुनी जंग भी हुई थी और किरायेदार को जमकर मारपीट किया था ! उसी मामले को पीड़ित मानवा अधिकार में भी गया ! लेकिन पुलिस इंस्पेक्टर ने अपने सुपरविजन रिपोर्ट में अनुसंधान कर्ता को गिरफ्तारी और कुर्की जब्ती करने का आदेश दिया है ! परन्तु लदनियां थाना की पुलिस काफी हद तक सुस्त नजर आ रहे हैं !
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed