‘भागलपुर कॉलेज गर्ल्स’ के नाम पर ऑनलाइन जिस्मफरोशी !
भागलपुर। बिहार का भागलपुर इन दिनों ऑनलाइन जिस्मफरोशी के लिए सुर्खियों में है। इंटरनेट पर भागलपुर के कालेजों की लड़कियों की तस्वीरें, उनके मोबाइल नंबर डिस्प्ले कर बुकिंग की जा रही है। ईनाडु इंडिया ने इस मामले की सच्चाई जानने की कोशिश की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। ईनाडु इंडिया के इस खबर के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है और इस ऑनलाइन रैकेट का भंडाफोड़ करने का आश्वासन ईनाडु इंडिया को दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘गर्ल्स भागलपुर’ नाम के साइट को लेकर लोगों में काफी गहमागहमी देखी जा रही है। काफी चर्चा है। इस नाम की वेबसाइट को कोई भी गूगल पर सर्च करके देख सकता है। ईनाडु इंडिया ने ऐसी ही एक वेबसाइट्स के जरिए अपनी पड़ताल शुरू की।
जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप, यू ट्यूब, फेसबुक एवं कई सोशल सेवाओं के माध्यम से इन साइटों पर संपर्क साधा जा रहा है। लेकिन आप जैसे ही दिए गए नंबरों पर संपर्क साधेंगे तो आपको गुजराती भाषा में जवाब मिलेगा।
चौंकाने वाली बात यह कि इस वेबसाइट्स में भागलपुर के एक कॉलेज का नाम भी साफतौर पर देखने को मिला। जिससे कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावकों के माथे पर भी चिंता की लकीरें साफ तौर पर खींच गई है। जिसमें कॉलेज की लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो डाले गए हैं। साथ ही कुछ मोबाइल नंबर भी मौजूद हैं। हमारी टीम भी इन्हीं मोबाइल नंबरों के जरिये जांच में जूटी।
हमारा मकसद सिर्फ एक खबर तक नहीं था, इस धंधे में शामिल लोगों को बेनकाब कर मासूम लड़कियों को बचाना भी है। इसके बाद हमारी टीम अपनी पड़ताल की अगली कड़ी में उस कॉलेज तक पहुंची। जिसका नाम इस अश्लील वेबसाइट पर दर्ज किया गया है। हमारा मकसद कुछ क्लू तलाशना और कॉलेज प्रशासन को सचेत करना था।
इस कॉलेज की प्रचार्या को जब हमने इस गोरखधंधे की जानकारी दी तो वह चौंक गई। उन्होंने ईनाडु इंडिया की इस पहल की तारीफ करते हुए सारे माले पर जांच कमेटी गठित करने की बात कही।
इसके बाद हमारी टीम जिले के पुलिस कप्तान के पास पहुंची। भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने तो इस मामले को सामने लाने के लिए ईनाडु इंडिया को धन्यवाद दिया। एसएसपी ने कहा कि इसके लिए साइबर सेल का गठन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकेशन को भी ट्रेस किया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि कि हो सकता है यह नेटवर्क गुजरात से संचालित हो रहा हो या फिर गुजरात के सिम का इस्तेमाल भागलपुर में कोई छुपे तौर पर कर रहा हो। एसएसपी ने बताया कि आईपी एड्रेस से इन साइट्स को ट्रेस किया जाएगा और फिर उन्हें संचालित करने वालों के गिरेबान तक पहुंचा जाएगा। पुलिस कप्तान ने तुरंत ही इसकी जांच के लिए डीएसपी लॉ एंड आर्डर राजेश कुमार सिंह प्रभाकर को कमान सौंपने का एलान किया। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया है कि जल्द ही हम इस मामले का पटाक्षेप करेंगे। with thanks from ईनाडु इंडिया
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed