बिहार सरकार खिलाड़ियों की मदद को तैयार : नीतीश
पटना biharkatha.com । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार खिलाड़ियों की मदद को तैयार है। जिन खिलाड़ियों के पास संसाधन नहीं है उन्हें मदद दी जाएगी। बिहार राज्य खिलाड़ी कल्याण कोष खिलाड़ियों की मदद को हमेशा आगे रहेगा। नीतीश कुमार शुक्रवार को बीएमपी-5 में 65वें ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग चैंपियनशिप के उद्घाटन पर बोल रहे थे। सीएम ने कहा कि बिहार के विकास में राज्य के खिलाड़ियों की भी अहम भूमिका रहेगी। नीतीश ने कहा कि शराबबंदी का लक्ष्य युवाओं को जागरूक करना है। कई राज्यों में युवा नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं। बिहार में शराबबंदी से युवाओं को खेल-कूद के प्रति प्रोत्साहित किया गया है। मानव शृंखला में जिस तरह से लोग जुटे वह इसकी मिसाल है। दो करोड़ लोगों के सहभागी बनने की उम्मीद थी, लेकिन उम्मीद से अधिक तीन करोड़ लोग जुटे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएमपी-5 में इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। इस पर 22 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और डीजीपी पीके ठाकुर भी थे।
गोरखा जवानों ने दी प्रस्तुति
65वें ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग चैंपियनशिप के उद्घाटन पर बिहार गोरखा राइफल्स के जवानों ने खुखरी ड्रिल का प्रदर्शन किया। वहीं बिहार सशक्त वाहनी की महिला जवानों ने योग का प्रदर्शन किया।
चैंपियनशिप में 317 पदक
चैंपियनशिप में कुल 317 पदकों पर दावेदारी होगी। कुल 52 इवेंट्स होंगे। चैंपियनशिप में 1854 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता 31 जनवरी तक चलेगी।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed