ठण्ड से बचने के लिए जलाई आग में 20 घर जलकर राख

सीतामढ़ी. biharkatha.com सीतामढ़ी के नूतन सिनेमा हॉल के पास स्थित दलित बस्ती में अचानक आग लग जाने से करीब 20 घर जलकर राख हो गए। इसमें 2 किराना दुकानें, एक बर्फ फैक्ट्री भी खाक हो गई। करीब 20 लाख रूपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बताया गया है कि सभी लोग ठण्ड की वजह घर में दुबक कर सोये हुए थे कि रात में करीब 2 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी। इसको देख कर घर के कुछ लोग बाहर निकले और शोरगुल कर सभी को जगाए. इसके बाद किसी तरह जान बचाकर सभी लोग तो बाहर निकल गए लेकिन उनकी सारी संपत्ति जलकर खाक हो गई। आग पर काबू पाने का प्रयास पहले तो मोहल्ले के लोगों ने ही किया लेकिन बाद में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तो दमकल गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिन लोगों के घर जले हैं, उनमे जलसी देवी, शंकर चौधरी, सुरेश चौधरी, पवन कुमार, जयलाल रावत, रामकली देवी, सत्यनारायण लोहार, दीपक कुमार, छेदी पासवान, राजकुमार चौधरी, गणेश, प्रदीप आदि शामिल हैं। जिनके घरों में रखे कपड़ा, गहना, बरतन, अनाज, नकदी की काफी छति हुई है। नगर थाने की पुलिस और प्रशानिक अधिकारियों ने मुआयना किया।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com